saran news : एक दर्जन परियोजनाओं को मिलेगी गति, डीएम ने अफसरों को दिया टास्क

saran news : लापरवाह अधिकारियों पर हो सकती है कार्रवाई, समय से पहले पूरा करें काम

By SHAILESH KUMAR | July 14, 2025 10:06 PM

छपरा. सारण के विकास योजनाओं को गति प्रदान करने के लिए एक बार फिर डीएम ने ताबड़तोड़ मीटिंग शुरू कर दी है. इसी क्रम में डीएम अमन समीर ने सोमवार को निर्माण योजनाओं को लेकर जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और अभी तक किये गये कार्य की समीक्षा की. उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि किसी भी योजना में लटकाने और भटकाने की नीति नहीं चलेगी. जिसके जिम्मे जो काम है वह समय से पहले पूरा करें. यदि लापरवाही होती है, तो फिर कर्रवाई भुगतने के लिए तैयार रहें.

तीन अधिकारियों के साथ की बैठक

डीएम ने सोमवार को जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अपर जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सोनपुर, सभी संबंधित सीओ, एनएचएआइ के अभियंताओं के साथ बैठक की व सारण और विभिन्न परियोजनाओं से संबंधित भू-अर्जन के कार्यों की समीक्षा.

इन योजनाओं को गति देने का आदेश

विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं मसलन शेरपुर-दिघवारा रिंग रोड, मानिकपुर-बाकरपुर भारतमाला परियोजना, जेपी सेतु के समानांतर पुल निर्माण परियोजना, रामजानकी पथ निर्माण, परसा बाइपास, गड़खा बाइपास, अमनौर बाइपास, छपरा बाइपास इत्यादि की अद्यतन स्थिति के संबंध में जानकारी लेते हुए समीक्षा की तथा संबंधित पदाधिकारियों तथा अभियंताओं को सभी परियोजनाओं में लगातार कैंप लगाकर संबंधित रैयतों को मुआवजा राशि का भुगतान सुनिश्चित कराने को कहा. निर्माण कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया गया, ताकि सभी परियोजनाओं में निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है