Saran News : कोपा में तालाब में मिला सिरकटा शव
कोपा थाना क्षेत्र के साधपुर पियनो चंवर में एक तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति का सिर कटा शव बरामद हुआ. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी.
छपरा. कोपा थाना क्षेत्र के साधपुर पियनो चंवर में एक तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति का सिर कटा शव बरामद हुआ. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों ने खेत की ओर जाते क्रम में शव देखा. स्थानीय लोगों का कहना है कि हत्या कर हाथ पैर में ईंट से भरा बोरा बांधकर तालाब में फेंक दिया गया था जिससे शव ऊपर नहीं आ सका. शव बरामद होने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. पुलिस का कहना है कि शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हत्या दो-तीन दिन पहले की गयी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि शव का सिर कटे होने से मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है. आसपास के थानों को सूचना दे दी गयी है और पहचान के प्रयास जारी हैं. घटना स्थल पर जुटी भीड़ के बीच तरह-तरह की चर्चाएं चल रही थीं. पुलिस द्वारा डॉग स्क्वायड एवं एफएसएल टीम को भी बुलाया गया. घटनास्थल पर एसएसपी डॉ कुमार आशीष, एकमा एसडीपीओ राजकुमार, कोपा थानाध्यक्ष पिंटू कुमार दाउदपुर थाना एवं जलालपुर थाना मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
