Saran News : बाइक सवार को बचाने में खाई में गिरी बस, पांच यात्री जख्मी

पैगम्बरपुर-जनता बाजार मुख्य सड़क किनारे मिर्जापुर गांव में शुक्रवार सुबह करीब छह बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 16, 2025 9:15 PM

लहलादपुर.पैगम्बरपुर-जनता बाजार मुख्य सड़क किनारे मिर्जापुर गांव में शुक्रवार सुबह करीब छह बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. शर्मा ट्रैवल्स की बस शिलीगुड़ी से सिवान जा रही थी, तभी अचानक सामने आए एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में बस खाई में जा गिरी. ड्राइवर की सूझ-बूझ से बस पलटने से बच गई, अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी. घटना में ड्राइवर सहित पांच यात्री घायल हो गए. इनमें एक महिला का बायां पैर फ्रैक्चर हो गया. स्थानीय लोगों व एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक अस्पताल, लहलादपुर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद वे अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही जनता बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है