saran news : दुर्गापूजा में 57 लोगों को मिला नौकरी का उपहार
saran news : अनुकंपा आधारित आश्रित काफी दिनों से कर रहे थे इंतजार36 और मामले पर जल्द होगा विचार, कागजात दुरुस्त करने का दिया गया समय
छपरा. काफी दिनों से अनुकंपा के आधार पर नौकरी प्राप्त करने के लिए परेशान आश्रितों को डीएम अमन समीर ने दशहरा का उपहार दे दिया है.
सोमवार को शिक्षा विभाग से संबंधित जिलास्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक की गयी. इस दौरान मृत शिक्षकों के आश्रितों से प्राप्त लिपिक के पद पर नियुक्ति के लिए शेष 96 आवेदनों एवं परिचारी पद पर नियुक्ति के लिए शेष सात आवेदनों एवं उनके कागजातों की गहन समीक्षा की गयी. समीक्षा के उपरांत कुल 51 आश्रितों को विद्यालय सहायक के पद पर नियुक्ति के लिए एवं छह आश्रितों को परिचारी पद पर नियुक्ति के लिए अनुशंसित किया गया.10 आवेदन हुए अस्वीकृत
साथ ही कुल 10 आवेदनों को कागजात सही नहीं रहने के कारण अस्वीकृत किया गया. शेष 36 आवेदनों के संबंध में वांछित कागजात जमा करने के लिए संबंधित आश्रितों को एक माह का समय दिया गया, ताकि संबंधित कागजात प्राप्त होने पर अगली अनुकम्पा समिति की बैठक में शेष प्राप्त सभी योग्य आवेदनों पर नियुक्ति के लिए निर्णय लिया जा सके. उक्त बैठक में डीडीसी, अपर समाहर्ता, डीइओ, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सहित डीइओ कार्यालय के अन्य कर्मी उपस्थित रहे. विद्यालय सहायक एवं परिचारी पद पर अनुशंसित आश्रितों की सूची सारण जिले के एनआइसी की वेबसाइट (https://saran.nic.in) पर देखा जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
