Saran News : सघन जांच अभियान में 124 यात्री बिना टिकट पकड़े गये

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के तहत सोमवार को छपरा-सीवान और मशरख-छपरा कचहरी रेलखंड पर विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | September 8, 2025 9:23 PM

छपरा. पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के तहत सोमवार को छपरा-सीवान और मशरख-छपरा कचहरी रेलखंड पर विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान कुल 124 यात्रियों को बिना टिकट और अनियमित टिकट पर यात्रा करते पकड़ा गया, जिनसे कुल 33,695 रुपये जुर्माना वसूला गया. यह अभियान मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के नेतृत्व में आयोजित किया गया. थावे, तमकुही रोड, दिघवा दुबौली, मशरख और छपरा कचहरी स्टेशन की सीमाओं को सील कर विभिन्न यात्रियों वाली ट्रेनों में किलाबंदी कर टिकट जांच की गयी. अभियान में छपरा-थावे डेमू (75103), थावे-नकहा जंगल (75105), बरहज बाजार-सलेमपुर (55116) एवं थावे-छपरा कचहरी (55109) समेत कई सवारी गाड़ियां शामिल थीं. इस दौरान मंडल वाणिज्य निरीक्षक सीवान प्रणव प्रभाकर, थावे विशाल कुमार सिंह, छपरा आइसीपी प्रभारी सईद अख्तर, मुख्य टिकट निरीक्षक, सात टिकट जांचकर्मी एवं रेलवे सुरक्षा बल के दो जवान भी मौजूद थे. कार्रवाई के दौरान एक यात्री ने जुर्माना चुकाने से इनकार कर दिया, जिसे रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट थावे को सौंप दिया गया. इस अभियान के चलते स्टेशनों पर टिकट काउंटरों पर लंबी कतारें भी देखी गयीं. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान ने यात्रियों से अपील की है कि वे स्वच्छता बनाए रखें और रेल नियमों का पालन करते हुए उचित टिकट लेकर यात्रा करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है