पति के साथ कोलकाता से लौट रही महिला चलती ट्रेन से अचानक हुई गायब, लव मैरिज से खफा थे परिजन

छपरा : बिहारमें सारणकेछपरा में पूर्व मध्य रेलवे के छपरा-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर सियालदह-बलिया एक्सप्रेस से महिला का अपहरण मंगलवार की सुबह कर लिया गया. अपहृत महिला उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के प्रीतम छपरा गांव निवासी मनीष कुमार सिंह की पत्नी नीतू सिंह बतायी जाती है. महिला के पति को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2018 5:53 PM

छपरा : बिहारमें सारणकेछपरा में पूर्व मध्य रेलवे के छपरा-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर सियालदह-बलिया एक्सप्रेस से महिला का अपहरण मंगलवार की सुबह कर लिया गया. अपहृत महिला उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के प्रीतम छपरा गांव निवासी मनीष कुमार सिंह की पत्नी नीतू सिंह बतायी जाती है. महिला के पति को पत्नी का अपहरण होने की जानकारी तब हुई जब ट्रेन हाजीपुर स्टेशन पर पहुंची. मनीष ट्रेन में महिला की खोजबीन शुरू किया, लेकिन वह ट्रेन में नहीं मिली.

महिला को जब तक ढूंढते रहा, तब तक ट्रेन छपरा जंक्शन पहुंच गयी. मनीष छपरा रेल थाना पहुंचा, लेकिन मामला हाजीपुर का होने के कारण वह ट्रेन से वापस हाजीपुर रेल थाना चला गया. मनीष ने बताया कि वह अपनी पत्नी नीतू सिंह को घुमाने के लिए कोलकाता गया था और घूमने के बाद वापस लौट रहा था. वह सियालदह-बलिया एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-8 में सफर कर रहा था. मनीष ने बताया कि वह दिल्ली में टॉल प्लाजा पर नौकरी करता है और उसकी शादी सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में हुई थी.

मनीष ने बताया कि वह नीतू के साथ लव मैरिज किया था और इस शादी के बाद से उसके परिजन काफी खफा थे. उसने आशंका व्यक्त किया कि उसकी पत्नी का अपहरण उसके सगे संबंधियों के द्वारा की गयी है. खबर लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है.