टला बड़ा हादसा, टूटी पटरी से गुजर गयी मालगाड़ी, एक घंटे तक बाधित रहा ट्रेनों का परिचालन

दिघवारा: छपरा-सोनपुर रेलखंड पर दिघवारा स्टेशन के पश्चिमी रेलवे ढाला से लगभग 300 गज दूर बुधवार की सुबह उस समय एक बड़ा रेल हादसा टल गया, जब बड़े हिस्से में टूटी हुए डाउन रेलवे ट्रैक के ऊपर से मालगाड़ी गुजर गयी और कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. ग्रामीणों की तत्परता से अविलंब दिघवारा स्टेशन अधीक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2018 4:24 PM

दिघवारा: छपरा-सोनपुर रेलखंड पर दिघवारा स्टेशन के पश्चिमी रेलवे ढाला से लगभग 300 गज दूर बुधवार की सुबह उस समय एक बड़ा रेल हादसा टल गया, जब बड़े हिस्से में टूटी हुए डाउन रेलवे ट्रैक के ऊपर से मालगाड़ी गुजर गयी और कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. ग्रामीणों की तत्परता से अविलंब दिघवारा स्टेशन अधीक्षक को इसकी सूचना भेजकर डाउन लाइन पर ट्रेनों के परिचालन को रुकवाया गया तब जाकर हर किसी ने राहत की सांस ली. बाद में ट्रैक की मरम्मती करने के क्रम में डाउन लाइन पर लगभग एक घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा और डाउन लाइन की सभी ट्रेनें अवतारनगर से लेकर छपरा तक विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही.

मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह दिघवारा के सेवा सदन भवन के सामने पाइंट संख्या 296/20 22 के समीप किसी तरह रेलवे का ट्रैक टूट गया. लगभग 8 से 10 इंच लंबाई में टूटे एक ट्रैक से सोनपुर की ओर जाने वाली एक मालगाड़ी गुजर गयी. जब मालगाड़ी गुजर रही थी तो पटरी से निकलने वाली आवाज से लोगों को संदेह हुआ और मालगाड़ी गुजरने के बाद लोगों ने देखा तो लंबी दूरी तक पटरी टूटी थी. पटरी टूटा देख स्थानीय लोगों के होश उड़ गये.

आनन-फानन में पंचम सिंह ने ट्रैक मैन मनोज कुमार राय को इसकी सूचना दी जिसके बाद ट्रैक मैन श्री राय ने दौड़ते हुए पश्चिमी रेलवे ढाला के गेट मैन ए के पाठक को पटरी टूटे होने की सूचना पहुंचाई, जिसके बाद सुबह के 6 बजकर 25 मिनट पर दिघवारा स्टेशन के अधीक्षक रणजीत सिंह राणा को इसकी सूचना प्राप्त हुई तो श्री राणा ने तत्काल कंट्रोल को इसकी सूचना देते हुए डाउन लाइन पर ट्रेनों के आवागमन को रोक दिया. कुछ ही देर बाद पीडब्लूआई आर के वर्मा अन्य कर्मियों के साथ वहां पहुंचे और टूटे ट्रैक की मरम्मती कर सुबह के साढ़े सात बजे ट्रेनों के परिचालन को बहाल करवा दिया.

लगभग एक घंटे तक ट्रेनों के परिचालन अवरुद्ध होने से कई ट्रेनों विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही. डाउन इंटरसिटी,बिहार संपर्क सुपरफास्ट, एनएसटी बेगूसराय मालगाड़ी आदि गाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं. परिचालन अवरुद्ध होने से छपरा से सोनपुर स्टेशनों पर यात्रियों को हाजीपुर, सोनपुर व मुजफ्फरपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों के इंतजार में परेशान देखा गया.