Saran News : जिले में 1100 प्रतिमाएं होंगी स्थापित विसर्जन के लिए लेना होगा लाइसेंस
दशहरा को लेकर जिला प्रशासन ने अपने सभी प्रकार के सुरक्षात्मक तैयारी पूरी कर ली है. सारण में लगभग 1100 प्रतिमाएं स्थापित की जा रही हैं.
छपरा. दशहरा को लेकर जिला प्रशासन ने अपने सभी प्रकार के सुरक्षात्मक तैयारी पूरी कर ली है. सारण में लगभग 1100 प्रतिमाएं स्थापित की जा रही हैं. जिलाधिकारी ने विधि-व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर आपात बैठक की जिसमें कई दिशा निर्देश जारी किये गये और हर हाल में विधि-व्यवस्था को सामान्य बनाये रखने का आदेश दिया गया. किसी स्तर पर लापरवाही होने पर संबंधित प्रखंड और पंचायत स्तर पर तैनात किये जाने वाले पदाधिकारी पर कार्रवाई हो सकती है. इसलिए हर पंचायत और प्रखंड में चल रही गतिविधि पर सूक्ष्मता से नजर रखनी होगी. जिले में असामाजिक तत्वों के विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत निरोधात्मक कार्रवाई में तेजी लाने का निदेश सभी अनुमंडल पदाधिकारियों या अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया. उपयुक्त मामलों में सीसीए के तहत कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा गया.
अफसर और पूजा आयोजकों को मिली हिदायत
दुर्गापूजा के संदर्भ में बताया गया कि सभी प्रतिमा विसर्जन यात्रा के लिए लाइसेंस की अनिवार्यता को सुनिश्चित किया जाना है. सभी थाना, प्रखंड, अनुमंडल स्तर पर सभी स्थानीय पूजा समिति या आयोजकों के साथ तत्काल बैठक कर सभी आवश्यक दिशा निर्देशों से अवगत कराने को कहा गया. साथ ही स्थानीय स्तर पर शांति समिति की बैठक सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया.
बिजली कंपनी को मिले कड़े आदेश
कार्यपलाक अभियंता विद्युत आपूर्ति को सभी आवश्यक जगहों पर बिजली के जर्जर तारों की मरम्मती सुनिश्चित करने को कहा गया. बिजली व्यवस्था दुरुस्त रहे इसलिए राज्य मुख्यालय से जो भी विभागीय आदेश मिला है उसका अक्षर सा पालन किया जाये.
साफ-सफाई में कोताही बर्दाश्त नहीं
साफ-सफाई को लेकर नगर निगम एवं अन्य सभी नगर निकायों को स्पष्ट निदेश दिया गया. कहा गया कि पूजा के दौरान साफ सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जल जमा वाले इलाकों पर विशेष ध्यान देते हुए अभी से कार्रवाई शुरू कर दी जाये. शहरी क्षेत्रों में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश सभी नगर निकायों को दिया गया.
दशहरा ट्रैफिक प्लान तैयार करने का आदेश
पुलिस उपाधीक्षक यातायात को पूजा के अवसर पर छपरा शहर के लिये स्पष्ट ट्रैफिक प्लान तैयार कर इसकी पूर्व जानकारी देने को कहा गया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से मेन रोड एवं रेलवे लाइन के किनारे स्थित आयोजन स्थलों का निरीक्षण करने का निदेश दिया गया.
कृत्रिम जलाशय में प्रतिमा का होगा विसर्जन
प्रतिमा विसर्जन सीधे नदियों में नहीं किया जाना है. नदियों के किनारे कृत्रिम जलाशयों का निर्माण करने को कहा गया. विसर्जन के लिए चिह्नित सभी घाटों पर आपदा प्रबंधन के मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीडीसी, सभी एसडीओ, पुलिस उपाधीक्षक, बीडीओ, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी एसडीपीओ, सीओ आदि जुड़े थे.
अग्निशमन विभाग ने कसी कमर
इधर, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अग्निशमन विभाग ने कमर कस ली है. विभाग की ओर से सभी पूजा समितियों को अलर्ट किया गया है कि वे पंडाल निर्माण और सजावट के दौरान अग्नि सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन करें. जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि सारण जिले में दुर्गापूजा बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, जिसमें भव्य पंडाल और विद्युत सजावट होती है. ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही से बड़ी घटना हो सकती है. उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी पूजा पंडालों का निर्माण भारतीय मानक ब्यूरो के दिशा-निर्देश आइएस 8758-1993 के अनुसार किया जाये. साथ ही पंडालों में अग्निशमन यंत्र, बाल्टी में पानी और बालू की व्यवस्था अनिवार्य रूप से होनी चाहिए. विभाग ने पूजा आयोजकों और आमजन से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहें. डीएम अमन समीर ने बताया कि दशहरा पूजा शांतिपूर्ण और बेहतर ढंग से मने इसके लिए पूजा आयोजक बेहतर अग्निशमन सुरक्षा अपनाते हुए और अग्निशमन विभाग के निर्देशों का पालन करते हुए पंडाल निर्माण और पूजा का आयोजन करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
