Saran News : सीएसपी संचालक से 1.25 लाख रुपये, लैपटॉप और मोबाइल लूटकर फरार हुए अपराधी
दाउदपुर थाना क्षेत्र के बभनवलिया-घोरहट नहर मार्ग पर टारी गांव के पास बुधवार को अपराधियों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया.
दाउदपुर. दाउदपुर थाना क्षेत्र के बभनवलिया-घोरहट नहर मार्ग पर टारी गांव के पास बुधवार को अपराधियों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया. मांझी थाना क्षेत्र के घोरहट पंचायत के उपमुखिया राकेश चौधरी के भाई व सीएसपी संचालक विकास कुमार चौधरी को हथियार का भय दिखाकर अपराधी एक लाख 25 हजार रुपये नकद, एक लैपटॉप और दो मोबाइल फोन लूट लिये और फरार हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास कुमार चौधरी पंजाब नेशनल बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र बरेजा बाजार स्थित पांडेय मार्केट में एक वर्ष से चला रहे हैं. बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे घर से केंद्र के लिए बाइक से निकले थे. टारी गांव स्थित राइस मिल के पास एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उनका पीछा कर बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वे गिर पड़े. गिरते ही अपराधियों ने हथियार दिखाकर बैग लूट लिया और भाग निकले. घटना के बाद शोर मचाने पर स्थानीय लोग पहुंचे. सूचना मिलते ही परिजन और दाउदपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल के पास राइस मिल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. घटना को लेकर घोरहट पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शैलेश्वर मिश्रा, बरेजा के मुखिया राजेश पांडेय, जिला पार्षद प्रतिनिधि कमलेश यादव एवं विकास के भाई व उपमुखिया राजेश चौधरी ने प्रशासन से शीघ्र गिरफ्तारी और लूटी गयी राशि की बरामदगी की मांग की है. पुलिस अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
