2366 बूथों पर आज एक साथ होगा मतदाता पुनर्रीक्षण कार्य

समस्तीपुर : जिले के सभी 2366 मतदान केंद्रों पर रविवार को एक साथ मतदाता पुर्नरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. मतदान केंद्रों पर बीएलओ को मतदाताओं को निशुल्क आवेदन प्रपत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही बीएलओ को मतदान केंद्रों पर प्रपत्र 6, 7, 8, 8 को उपलब्ध कराने का निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2016 5:36 AM

समस्तीपुर : जिले के सभी 2366 मतदान केंद्रों पर रविवार को एक साथ मतदाता पुर्नरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. मतदान केंद्रों पर बीएलओ को मतदाताओं को निशुल्क आवेदन प्रपत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही बीएलओ को मतदान केंद्रों पर प्रपत्र 6, 7, 8, 8 को उपलब्ध कराने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रणव कुमार ने दिया है. मतदान केंद्रों पर सुबह दस बजे से मतदाता पुनर्रीक्षण का कार्य शुरू किया जायेगा, जो शाम चार बजे तक चलेगा.

मतदाताओं की समस्याओं के समाधान के लिये निर्वाचन प्रशाखा ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. इस पर किसी तरह की भी मतदाता पुर्नरीक्षण कार्य में समस्या होने पर मतदाता इसकी जानकारी निर्वाचन विभाग को दे सकेंगे. मतदाताओं की संख्या को देखते हुए र्प्याप्त मात्रा में प्रपत्र उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है. इससे फॉर्म की कमी लोगों को नहीं हो. विशेष अभियान दिवस को देखते हुए सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ,

संबंधित सीओ, सीडीपीओ व पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी को मतदान केंद्र आवंटित कर मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने की जवाबदेही दी गयी है. अनुपस्थित बीएलओ पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है. उप निर्वाचन पदाधिकारी सौहेल अहमद ने बताया कि सभी विधानसभावार इआरओ की तैनाती कर दी गयी है. इसके साथ ही बीएलओ को सभी प्रपत्र लेकर मतदान केंद्र पर उपस्थित रहने को कहा गया है. वहीं सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों को निरीक्षण करने का आदेश दिया गया है.

जिला हेल्पलाइन नंबर 06274-227327
विधानसभा इआरओ मोबाइल नंबर
कल्याणपुर, एसडीओ समस्तीपुर9473191334
वारिसनगर, डीपीआरओ पंचायती राज 9661517708
समस्तीपुर, डीडीसी9431818367
उजियारपुर, एसडीओ दलसिंहसराय9473191336
मोरवा, डीसीएलआर समस्तीपुर 8544412388
सरायरंजन, निदेशक डीआरडीए9431818424
मोहिउद्दीननगर, एसडीओ पटोरी 9473191335
विभूतिपुर, डीसीएलआर, दलसिंहसराय 8544412385
रोसड़ा, एसडीओ रोसड़ा9473191337
हसनपुर, डीसीएलआर, रोसड़ा 8544412387