Samastipur News:समस्तीपुर-कर्पूरीग्राम ट्रैक किनारे अवैध दुकानों पर रेलवे करेगा कार्रवाई

समस्तीपुर यार्ड की बाउंड्री से सटी मछली एवं मटन की दुकानों से निकलने वाली गंदगी व अपशिष्ट रेलवे परिसर में प्रवेश कर रहे हैं.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | December 27, 2025 7:48 PM

Samastipur News: समस्तीपुर : समस्तीपुर यार्ड की बाउंड्री से सटी मछली एवं मटन की दुकानों से निकलने वाली गंदगी व अपशिष्ट रेलवे परिसर में प्रवेश कर रहे हैं. इससे यार्ड एवं स्टेशन क्षेत्र में अस्वच्छता की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है. स्थिति न केवल रेलवे परिसरों की स्वच्छता के लिए चुनौती है, बल्कि यात्रियों, रेलकर्मियों एवं आसपास के क्षेत्रों के लिए स्वास्थ्य संबंधी जोखिम भी पैदा कर रही है. मछली और मटन दुकानों से निकलने वाला कचरा, गंदा पानी व दुर्गंध नियमित रूप से रेलवे भूमि में फैल रही है. इससे गंदगी बढ़ने के साथ-साथ मक्खी, मच्छर एवं अन्य कीटों का प्रकोप भी बढ़ रहा है जो महामारी फैलने की आशंका को जन्म देता है. ऐसी परिस्थितियां सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत घातक हो सकती है. इसके अतिरिक्त लगातार गंदगी और अपशिष्ट के कारण रेलवे ट्रैक, स्लीपर व आसपास की संरचनाओं को नुकसान पहुंचने की संभावना बनी रहती है. पटरियों के किनारे जमा होने वाला कचरा जल निकासी में बाधा उत्पन्न करता है. इससे बारिश के मौसम में ट्रैक पर जलभराव की समस्या व अधिक गंभीर हो जाती है. यह स्थिति रेल परिचालन की सुरक्षा एवं संरक्षा के दृष्टिकोण से भी चिंताजनक है. इस बाबत जनसंपर्क अधिकारी आरके सिंह ने कहा कि रेलवे प्रशासन यह स्पष्ट करना चाहता है कि स्टेशन एवं यार्ड क्षेत्र में स्वच्छ, सुरक्षित व व्यवस्थित वातावरण बनाये रखना उसकी प्राथमिक जिम्मेदारी है. यात्रियों को स्वच्छ परिसर उपलब्ध कराना व रेल परिचालन को सुरक्षित रखना रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल हैं. बल्कि रेलवे की सार्वजनिक छवि पर भी प्रतिकूल असर डालता है. रेलवे की ओर से संबंधित स्थानीय प्रशासन एवं नगर निकायों से आग्रह किया गया है कि बाउंड्री के समीप संचालित ऐसी दुकानों के अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छता व नियमन के लिए आवश्यक कदम शीघ्र उठाये जायें. रेलवे प्रशासन अपने स्तर से भी स्वच्छता बनाये रखने के लिए निरंतर प्रयासरत है. परंतु समस्या के स्थायी समाधान हेतु समन्वित कार्रवाई अत्यंत आवश्यक है. रेलवे प्रशासन को विश्वास है कि संबंधित विभागों के सहयोग से इस समस्या का शीघ्र समाधान निकाला जायेगा. जिससे समस्तीपुर यार्ड एवं स्टेशन क्षेत्र में स्वच्छ, सुरक्षित व स्वास्थ्यकर वातावरण सुनिश्चित किया जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है