Samastipur News:उर्वरक की उपलब्धता को लेकर प्रमुख ने दिये कई निर्देश
प्रखंड के ई-किसान भवन के सभागार प्रमुख अंजू देवी की अध्यक्षता में उर्वरक निगरानी समिति आयोजित की गई.
Samastipur News: हसनपुर : प्रखंड के ई-किसान भवन के सभागार प्रमुख अंजू देवी की अध्यक्षता में उर्वरक निगरानी समिति आयोजित की गई. इसमें राजनीतिक दल के प्रतिनिधि, उर्वरक विक्रेता व कृषि कर्मी ने भाग लिया. संबोधित करते हुए प्रमुख ने उर्वरक विक्रेताओं को निर्देश दिया कि किसानों को निर्धारित दर पर ही उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करें. पॉश मशीन से बिल दे. स्टॉक पंजी एवं वितरण पंजी को अद्यतन रखें. वहीं किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध करायें. इसका पर्याप्त मात्रा में भंडारण करे. उन्होंने खाद्य भंडारों को चेतावनी दी कि कालाबाजारी की सूचना मिलने पर जांच कराई जायेगी. जांच में सत्य मिलने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. दुकान पर उर्वरक की उपलब्धता का प्रदर्शन रोज करें. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी सन्नी कुमार, रामचंद्र पासवान, लल्लू सिंह, गौरीशंकर यादव, दिलीप अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, रोहित छपरिया, अनिल कुमार महतो, सुभाषचंद्र झा उर्फ विदुरजी झा, अवधशरण यादव, चंद्रशेखर राउत, अजीत राउत, प्रियंका कुमारी, मोनिका कुमारी, प्रह्लाद कुमार, संजय कुमार, मनोज कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
