Samastipur News:बरियाही घाट पुल पर कार में लगी आग
थाना क्षेत्र के बरियाही घाट पुल पर एक कार में अचानक आग लग गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि कार शिवाजीनगर से बोरज गांव की ओर से जा रही थी.
Samastipur News:शिवाजीनगर : थाना क्षेत्र के बरियाही घाट पुल पर एक कार में अचानक आग लग गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि कार शिवाजीनगर से बोरज गांव की ओर से जा रही थी. बरियाही घाट पुल पर चढ़ते ही कार से अचानक आग की लपट निकलने लगी. चालक ने कार से बाहर निकल भाग कर जान बचायी. स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया. इसी दौरान लोगों ने शिवाजीनगर पुलिस व अग्निशामकको सूचना भी दी. शिवाजीनगर पुलिस व अग्निशामक गाड़ी के पहुंचने पर स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. कार चालक शुभांकर कुमार ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के यहां से घर लौट रहा था. थानाध्यक्ष रबिंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी को घटना स्थल भेजा गया था. अग्निशामक को भी बुलाया गया. पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
