Samastipur News:बकायेदारों की कटेगी बिजली, अब तक 150 लोगोंं का कट चुका कनेक्शन

विद्युत कंपनी बिजली बिल की भुगतान नहीं करने वाले विद्युत बकायादारों के खिलाफ कड़ा एक्शन ले रही है.

By GIRIJA NANDAN SHARMA | December 27, 2025 7:45 PM

Samastipur News:समस्तीपुर: विद्युत कंपनी बिजली बिल की भुगतान नहीं करने वाले विद्युत बकायादारों के खिलाफ कड़ा एक्शन ले रही है. विद्युत कंपनी पूरी तरह एक्शन मोड में आते हुए बकायेदारों से बिजली बिल, चोरी छिपे विद्युत का उपयोग करना सहित अन्य के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. एसडीओ शहरी शशि कपूर ने बताया कि करीब तीन हजार बकायेदार चिन्हित किए गए है. खोजो-काटो अभियान के तहत करीब 150 बकायेदारों की बिजली काटी जा चुकी है. उपभोक्ताओं से समय पर बकाया बिजली की बिल जमा करने की अपील की है. जिससे बिजली उपयोग करने में किसी भी प्रकार का कोई परेशानी नहीं हो. 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की व्यवस्था लागू होने के बाद से इन उपभोक्ताओं ने बकाया बिजली बिल जमा नहीं किया. ऐसे उपभोक्ताओं से बकाया बिजली बिल वसूलने के लिए बिजली कंपनी ने अभियान चलाया है. इसके लिए प्रत्येक सेक्शन में तीन मानवबल की टीम की प्रतिनियुक्त की गई है, जो जूनियर इंजीनियर के निर्देश पर उपभोक्ताओं के घर जाकर बकाए राशि की मांग कर रही है. यदि बकाया राशि का भुगतान उपभोक्ता नहीं कर रहे है तो बिजली काटने की कार्रवाई भी कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक बकाया बिजली बिल भुगतान नहीं करने पर सालाना 18 प्रतिशत ब्याज बिजली कंपनी लेती है. यानी प्रत्येक महीने 1.5 प्रतिशत बकाया राशि पर ब्याज लग रहा है. ऐसे में बकाया राशि बढ़ती जाती है. 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ लेने के लिए बकाया राशि जमा करना जरूरी है. उपभोक्ता किस्त में दे सकते हैं. इसके लिए कार्यपालक अभियंता के पास आवेदन देना होगा.

– तीन हजार बकायेदार चिन्हित, खोजो-काटो अभियान जारी

इधर विद्युत कार्यपालक अभियंता आनंद कुमार ने कहा कि बिजली आवश्यक सेवा के अंतर्गत आती है और इसके सुचारु संचालन के लिए उपभोक्ताओं का सहयोग अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा पहले ही कई बार सूचना व नोटिस जारी किये जा चुके हैं, इसके बावजूद अनेक उपभोक्ता अपने बकाया राशि का भुगतान नहीं कर रहे हैं. ऐसे में अब विभाग को कड़ी कार्रवाई करने के लिए विवश होना पड़ रहा है. उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील की कि वे अंतिम तिथि का इंतजार किये बिना शीघ्र ही अपने-अपने क्षेत्र के विद्युत कार्यालय, अधिकृत काउंटर अथवा ऑनलाइन माध्यम से बिजली बिल का भुगतान कर लें. उन्होंने कहा कि समय पर भुगतान करने से न केवल अनावश्यक परेशानी से बचा जा सकेगा, बल्कि क्षेत्र में निर्बाध व गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति भी सुनिश्चित की जा सकेगी. कार्यपालक अभियंता ने स्पष्ट किया कि यह अभियान सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं पर समान रूप से लागू होगा और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बिजली कंपनी का उद्देश्य उपभोक्ताओं को दंडित करना नहीं, बल्कि राजस्व संग्रह को सुदृढ़ कर बेहतर विद्युत सेवा प्रदान करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है