Samastipur News:वाया नदी में डूबने से बुजुर्ग की मौत, पसरा मातमी सन्नाटा

थाना क्षेत्र के मोगलचक में शनिवार को घर से शौच के लिए निकले एक बुजुर्ग की नदी में डूबने से मौत हो गई.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | December 27, 2025 7:42 PM

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के मोगलचक में शनिवार को घर से शौच के लिए निकले एक बुजुर्ग की नदी में डूबने से मौत हो गई. जिसकी पहचान स्व. लखन राय के पुत्र रामविलास राय के रूप में की गई है. सूचना पर पुलिस अवर निरीक्षक दिवाकर यादव के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग शनिवार की अहले सुबह घर से शौच के लिए वाया नदी तट की ओर निकले थे. जब उन्हें घर लौटने में देर हुई तो काफी खोजबीन की गई. घना कुहासा के कारण उनका पता नहीं चल पाया. इसी बीच बरुआ टोला के पास वाया नदी में एक बुजुर्ग का शव पानी में उपलने की सूचना मिली. जहां शव की पहचान की गई. घटना की जानकारी स्थानीय अधिकारियों की गई. घटना स्थल पर जुटे लोगों का बताना था कि गहरे कुहासे के कारण संभवतः बुजुर्ग का पैर फिसल गया होगा, जिससे वे गहरे पानी में चले गये होंगे. इस क्रम में उनकी मौत पानी से डूबने से हो गई होगी. ग्रामीणों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाला गया. इधर, बुजुर्ग की मौत से परिजनों के बीच मातमी सन्नाटा पसर गया. थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि परिजन से आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है