Samastipur News:नव दुर्गा नृत्य व देश भक्ति गानों ने दर्शकों का मन मोहा

शहर के मेन बाजार स्थित बरनवाल सेवा सदन में महाराजा अहिबरन दिवस का आयोजन अध्यक्ष अनिल कुमार लाल की अध्यक्षता में हुई.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | December 27, 2025 7:49 PM

Samastipur News: दलसिंहसराय : शहर के मेन बाजार स्थित बरनवाल सेवा सदन में महाराजा अहिबरन दिवस का आयोजन अध्यक्ष अनिल कुमार लाल की अध्यक्षता में हुई. उद्घाटन बीजेपी नेता पंकज कुमार लाल, ट्रेजरी ऑफिसर रमेश कुमार बरनवाल, ग्रामीण बैंक के असिस्टेंट मैनेजर अंकित कुमार, अध्यक्ष अनिल कुमार लाल, महिला संघ की रुक्मणि बरनवाल ने प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर शुभारंभ किया. संचालन राम कुमार लाल व रामाकांत प्रसाद ने किया. अतिथियों को माला, शॉल से संघ के अधिकारियों ने सम्मानित किया. वहीं किरण बरनवाल, प्रतिभा, चुन्नी, चंदा गुप्ता ने अहिबरन दिवस स्वागत गान व शांति, ज्योति, सरिता, देवी, निशु बरनवाल ने स्वागतगान गाया. संबोधित करते हुए कहा कि 1905 ई. से ही महाराजा अहिबरन की जयंती समाज द्वारा मनायी जाती है. अहिबरन जयंती समारोह के माध्यम से समाज को एक करने के लिए पूरे बिहार में बरनवाल समाज द्वारा यह जयंती मनाई जा रही है. बरनवाल जाति की इतनी बड़ी संख्या होने के बाद भी हम राजनीतिक क्षेत्र में पिछड़े हुए हैं. जब तक राजनीतिन में भागीदारी ज्यादा नहीं होगी तब तक उचित हक नहीं मिलेगा. समाज के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है. कार्यक्रम में नव दुर्गा नृत्य समाज की कशिश, जानवी, अनन्या, पंखुरी, माही, प्रिया, मनस्वी, अदिति, अविशी, आद्या ने किया. जिसे लोगों ने खूब सराहा. वहीं शिखा ने गीत गीत गाकर मंत्रमुग्ध कर दिया. अवनि, अनिशा राज, मनुसी देव, अनन्या, आंचल, परिधि पंकज,, सूरज, चाहत, सत्यम आनंद, विजय सहित कई बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिये. आरव रंजन ने सहयोग किया. 50 से अधिक समाज के बच्चे संस्कृति कार्यक्रम में भाग लिये. बच्चों ने डांस, भक्ति व देश भक्ति गानों से मन मोह लिया. प्रतिभागियों को बरनवाल संघ की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. धन्यवाद अध्यक्ष अनिल कुमार ने दिया. मौके पर रोसड़ा से विनोद देव, संजय कुमार पप्पू, बीस सूत्री की सदस्य विमला देवी, पूर्व पार्षद राज कुमारी देवी, उपाध्यक्ष मनीष बरनवाल, प्रतिमा देवी, रमाकांत प्रसाद, रामचंद्र लाल, रितेश रंजन, ब्रह्मानंद ऊर्फ पप्पलू, विनय भूषण प्रसाद, हरिओम लाल, निरंजन प्रसाद, रजनीश रंजन, राजेश लाल, विजय कुमार, शिव कुमार बरनवाल, आशीष कुमार बरनवाल, संतोष कुमार बरनवाल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है