Samastipur News:मृतक के परिजनों से मिले मंत्री, शोक संवेदना

बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री रामा निषाद शनिवार को खानपुर थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव में भाजपा नेता रुपक सहनी के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की

By Ankur kumar | December 27, 2025 7:51 PM

Samastipur News: समस्तीपुर : बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री रामा निषाद शनिवार को खानपुर थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव में भाजपा नेता रुपक सहनी के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने पीड़ित परिवार से पूरे घटना की जानकारी ली. हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. कहा कि अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. इससे पूर्व मंत्री ने परिसदन में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. कहा कि खानपुर के शादीपुर गांव में भाजपा कार्यकर्ता रुपक सहनी की हत्या एक दुखद घटना है. इसमें जो भी दोषी हैं उसे सजा जरुर मिलेगी. उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. उन्हें सजा दिलायी जायेगी. अधिकारियों को मामले की जांच का निर्देश दिया गया है. ज्ञातव्य हो कि बीते 24 दिसंबर को खानपुर थानाक्षेत्र के शादीपुर गांव में अपराधियों ने भाजपा के पंचायत अध्यक्ष रुपक को सरेआम सड़क पर गोलियों से भून डाला था. घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश था. स्थानीय पुलिस ने इस मामले में अबतक तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मौके पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य रामसुमरन सिंह, प्रो विजय कुमार शर्मा, जिलामंत्री वैद्यनाथ झा, श्याम पासवान, राहुल कुमार, राकेश राज, कृष्ण बालक, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है