एक साथ दो दुकानों में चोरों ने की चोरी
एक साथ दो दुकानों में चोरों ने की चोरी
एक लाख से अधिक के कीमती सामान व 25 हजार नगद ले गये चोर सहरसा. सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग के तिवारी टोला के निकट मिश्रा टोला जाने वाली मुख्य सड़क पर रविवार की देर रात चोरों ने दो किराना के थौक एवं खुदरा दुकान में लाखों के समान के साथ नगदी की चोरी कर ली. दुकान के अंदर दुकानदार के सोये रहने के बावजूद भी इस बड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल है. चोरी की घटना की अहले सुबह जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग जुट गये व इस बड़ी चोरी की घटना पर रोष प्रकट किया. साथ ही स्थानीय पुलिस टीओपी वन को सूचना दी. पुलिस ने जांच पड़ताल करते चोर की निशानदेही के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला. हालांकि चोर शातिर निकला, जिसने चोरी की घटना से पहले ही बाहर से सीसीटीवी का कनेक्शन काट दिया था. चोरी की घटना को देखते स्थानीय लोगों व पीड़ित लक्ष्मी मेगा मार्ट के दुकानदार मुन्ना साह ने बताया कि रात्रि 11 बजे वे अपने दुकान में सोने के लिए गये. कुछ देर में वे गहरी नींद में सो गये. उसके बाद दुकान में कैसे चोरी हुई यह उन्हें पता नहीं चला. सुबह लगभग तीन बजे नींद खुली तो देखा बाहर का मुख्य गेट खुला है. जिसके बाद उन्होंने हल्ला किया तो चोरों ने बाहर से दुकान बंद कर दिया. जिससे वे डर गये व हल्ला करने से जान के खतरे का भय होने लगा. सुबह चार बजे किसी तरह घर खबर भेजी तो बाहर से दुकान खोला गया. उन्होंने कहा कि गल्ला में रखे लगभग 15 हजार नगद व 60 हजार से अधिक मूल्य के दुकान का विभिन्न समान ले गया. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि चोर पहले से ही दुकान के अंदर गोदाम में छुपकर बैठ गया था. उनके सोने के बाद उन पर कुछ बेहोशी की दवा छिड़काव चोरी की घटना को अंजाम दिया है. उनके पास रखे दुकान की चाभी से अंदर से ताला खोलकर सामान एवं नगदी लेकर भाग निकला है. उन्होंने कहा कि जब लोग जुटे तो उनके बगल के भाई के दुकान का भी ताला टूटा पाया एवं उस दुकान से भी चोरी की गयी थी. संजय किराना स्टोर के मालिक संजय साह ने बताया कि पहले उनके दुकान के बगल वाले दीवार से ईंट निकालकर चोरी का शायद प्रयास किया गया. जहां सफलता नहीं मिलने पर चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर दुकान के गल्ले में रखा लगभग 10 हजार रूपया एवं 50 हजार से अधिक मूल्य के कीमती सामान की चोरी कर ली. चोरों ने सीसीटीवी की डीवीआर को तोड़कर भी फेंक दिया. बाहर से भी तार काटकर चोरी कर ली है. इस बाबत दोनों पीड़ित दुकानदार ने सदर थाना में आवेदन दिया है. सदर थानाध्यक्ष ने कहा कि चोरी की घटना को लेकर आवेदन मिला है. जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
