बीएड व बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

विश्वविद्यालय द्वारा जनवरी सत्र के लिए बीएड एवं बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के आ ऑनलाइन पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी है

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 6:39 PM

सहरसा. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय निदेशक डॉ मिर्जा नेहाल अहमद बेग ने जानकारी देते बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा जनवरी सत्र के लिए बीएड एवं बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के आ ऑनलाइन पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी है. बीएड कार्यक्रम की न्यूनतम अवधि दो वर्ष है. जिन उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री या विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, वाणिज्य विज्ञान, मानविकी में मास्टर डिग्री में 50 प्रतिशत अंक, इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में गणित विशेषज्ञता के साथ या उसके समकक्ष कोई अन्य योग्यता व प्रारंभिक शिक्षा में मान्यता प्राप्त शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम फेस टू फेस मोड में पूरा कर लिया है वे बीएड के लिए प्रवेश परीक्षा में बैठ सकते हैं. दोनों पाठ्यक्रमों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इग्नू वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. ऑनलाइन पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित की गयी है. उन्होंने कहा कि केवल ऑनलाइन माध्यम से ही प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण करा सकते हैं. हार्ड कॉपी के माध्यम से किसी भी विद्यार्थी की एप्लीकेशन स्वीकार नहीं की जायेगी. प्रवेश परीक्षा 16 मार्च को होगी. जिसके लिए क्षेत्रीय केंद्र सहरसा के तहत दो परीक्षा केंद्र पूर्णिया महिला कॉलेज पूर्णिया एवं एमएलटी कॉलेज सहरसा बनाया गया है. उन्होंने कहा कि इग्नू द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी भी प्राप्त करना चाहते है तो इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है