फार्मर रजिस्ट्री नहीं होने पर पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त होगी बंदः डीएओ

आधार ई केवाईसी की प्रक्रिया को पूरी करेगा एवं हल्का कर्मचारी भूमि से संबंधित दस्तावेजों की जांच एवं सत्यापन करेगा.

By Dipankar Shriwastaw | January 15, 2026 6:28 PM

जिले में दो लाख 28 हजार 185 पीएम किसान के लाभुक ई केवाईसी एक लाख 23 हजार 905 एवं फार्मर रजिस्ट्री 64 हजार 959 कृषकों का पूर्ण सहरसा नेशनल ई-गवर्नेस प्लान कृषि के तहत फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया जा रहा है. इस बाबत जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिले में दो लाख 28 हजार 185 पीएम किसान के लाभुक हैं. जिसमें ई केवाईसी एक लाख 23 हजार 905 एवं फार्मर रजिस्ट्री 64 हजार 959 कृषकों का पूर्ण कर लिया गया है. शेष कृषकों का ई केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्री के लिए जिले के सभी राजस्व गांव में छह जनवरी से नौ जनवरी तक मिशन मोड में कैंप का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि कृषकों द्वारा सरकारी योजनाओं का सहज एवं शीघ्र लाभ प्राप्त करने के लिए फार्मर रजिस्ट्री आवश्यक है. इसके लिए किसान अपने पंचायत के किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक एवं हल्का कर्मचारी से संपर्क कर फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं. फार्मर रजिस्ट्री कराने से विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ बिना सत्यापन के प्राप्त होगा. इससे न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उत्पादों की बिक्री में सरलीकरण, फसल नुकसान की स्थिति में वास्तविक क्षति का मुआवजा प्राप्त करने में प्रत्येक कृषक की अपनी डिजिटल पहचान, पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने की सुविधा प्राप्त होगी. उन्होंने कहा कि कृषक फार्मर रजिस्ट्री के लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, भूमि से संबंधित दस्तावेज, मोबाइल नंबर के साथ कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों से संपर्क कर अपनी फार्मर आईडी बना सकते हैं. फार्मर आईडी नहीं बनवाने पर कृषक को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के आगामी किस्त एवं अन्य सरकारी योजनाओं में मिलने वाले लाभ से वंचित हो सकते हैं. कृषकों को फार्मर रजिस्ट्री बनवाने के लिए अपने पंचायत के किसान सलाहकार या कृषि समन्वयक द्वारा आधार ई केवाईसी की प्रक्रिया को पूरी करेगा एवं हल्का कर्मचारी भूमि से संबंधित दस्तावेजों की जांच एवं सत्यापन करेगा. सत्यापन के बाद वह ई केवाईसी एवं ई साईनिंग की प्रक्रिया पूरी करते फार्मर आईडी तैयार करेगा. इस कार्य में कृषि विभाग के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी पूरी मुस्तैदी से लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है