चढ़ने और उतरने के लिए बनायें अलग-अलग एप्रोच पथ
एप्रोच के साथ-साथ नये एप्रोच को भी निर्धारित मापदंड के साथ कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया.
डीएम ने बनगांव में बन रहे एप्रोच पथ का किया निरीक्षणविपरीत दिशा में एक और एप्रोच पथ का निर्माण का दिया निर्देश कहरा. गुरुवार को जिलाधिकारी ने अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान बनगांव-महिषी भारतमाला मुख्य सड़क के मनोर पुल के समीप पश्चिम क्तभ्र फ बन रहे एक एप्रोच पथ का निरीक्षण किया. साथ ही साथ मुख्य सड़क के पूर्व दिशा में भी एक और एप्रोच पथ का निर्माण करने के लिए कार्य एजेंसी को निर्देश दिया. जिससे भारतमाला एक्सप्रेस वे सड़क पर तेज गति से गाड़ी आने जाने के खतरे को देखते हुए भारतमाला मुख्य सड़क पर चढ़ने और उतरने के लिए अलग-अलग एप्रोच पथ निर्माण के लिए कहा गया. जिससे किसी तरह की दुर्घटना से बचाव हो सके. वहीं एप्रोच पथ की आवश्यक लंबाई चौड़ाई को मानक मापडंड के अनुसार जल्द से जल्द बनाने का निर्देश दिया. मालूम हो एक सप्ताह पूर्व भी जिलाधिकारी ने इस एप्रोच पथ का निरीक्षण किया था. जिसमें कार्य एजेंसी को निर्धारित मापदंड में बनाने का निर्देश दिया गया था. वहीं पूर्व से बन रहे एप्रोच के साथ-साथ नये एप्रोच को भी निर्धारित मापदंड के साथ कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया. जिससे जल्द से जल्द दोनों एप्रोच पथ बनकर यातायात के लिए तैयार रहे. मालूम हो कि अगले महीने के प्रथम सप्ताह में सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहरसा आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी अधूरे विकासात्मक कार्यों को अंतिम रूप देने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही साथ अन्य विकास योजनाओं को असली जामा पहनाने की आवश्यक तैयारी भी जा रही है. इस मौके पर सदर एसडीओ श्रेयांश तिवारी, सीओ सौरभ कुमार, कार्य एजेंसी के अधिकारी, कर्मी सहित मिहिर कुमार झा, मनोरंजन कुमार, अजय कुमार व ग्रामीण भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
