विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में दिये गये योगदान की हुई सराहना
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी अपने अनुभवों के माध्यम से उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की
सहायक शिक्षक उत्तम कश्यप के सम्मान में हुआ विदाई सह सम्मान समारोह सहरसा जिले के महिषी प्रखंड के मध्य विद्यालय रौटी में गुरुवार को विद्यालय के सहायक शिक्षक उत्तम कश्यप के सम्मान में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन समारोहपूर्वक किया गया. कार्यक्रम विद्यालय परिवार, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में अत्यंत भावपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. समारोह में विद्यालय के प्रधानाध्यापक परिमल कुमार सहित अन्य सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने श्री कश्यप के शैक्षणिक जीवन, उनके अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में दिये गये योगदान की सराहना की. विद्यालय प्रबंधन द्वारा उन्हें अंगवस्त्र एवं स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी अपने अनुभवों के माध्यम से उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक मो महताब आलम, सुजीत कुमार, विजय कुमार, अनिल कुमार, मिथिलेश कुमार, शकीला खातून, शमा परवीन, मनीष मर्म सहित अन्य ने भाग लिया. त्रिपुरारि राय के निर्देशन में चले कार्यक्रम में रौटी गांव के अनेकों ग्रामीण, अभिभावक, पूर्व वर्ष के छात्र, छात्रा सहित डॉ रतन कुमार, पवन कुमार ने भाग लिया एवं उनके स्वस्थ, सुखद एवं सफल भविष्य की कामना करते अश्रुपूर्ण नयन से भावभीनी विदाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
