समृद्धि यात्रा के दौरान तीन को आयेंगे मुख्यमंत्री
गुणवत्तापूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर दिशा निर्देश दे रहे हैं.
प्रगति यात्रा के दौरान की गयी घोषणाओं के कार्य का लेंगे जायजा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिले के सभी विभागों में मची है हलचल डीएम लगातार कार्यों का ले रहे जायजा सहरसा आगामी तीन फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समृद्धि यात्रा के दौरान जिले में कार्यक्रम प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अभी से ही जिला प्रशासन पूरी तरह सजग है. मुख्यमंत्री की समृद्धि यात्रा पर आगमन की सूचना से प्रशासनिक हलचल तेज हो गयी है. डीएम दीपेश कुमार लगातार समीक्षा बैठक के दौरान सीएम आगमन से पहले लंबित मामले का निष्पादन करने का दिशा निर्देश दे रहे हैं. साथ ही स्थलीय निरीक्षण भी कर रहे हैं एवं गुणवत्तापूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर दिशा निर्देश दे रहे हैं. साथ ही सभी विभाग अपने-अपने विभागों से संबंधित मामलों के निपटारे में जुटे हैं. लोगों में खुशी इस बात को लेकर है कि नयी सरकार गठन के बाद पहली बार सरकार का आगमन उनके जिले में हो रहा है. इस दौरान मुख्यमंत्री जिले को कोई बड़ी सौगात भी दे सकते हैं. मालूम हो कि पिछले वर्ष फरवरी महीने में ही मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के दौरान जिला मुख्यालय सहित मेनहा एवं विशनपुर गये थे. इस दौरान उन्होंने लोगों की वर्षों की चिरप्रतीक्षित मांग शहर के बंगाली बाजार रेलवे ढाला पर ओवरब्रिज निर्माण सहित विकास के अन्य योजनाओं की घोषणा की थी. उनकी घोषणाओं की प्रगति क्या है, मुख्यमंत्री इसकी भी समीक्षा करेंगे. ओवरब्रिज निर्माण कार्य तेज मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप बंगाली बाजार ढाला आरओबी निर्माण कार्य बीते साल के सितंबर माह में शुरू हुआ. जो अभी जोरशोर से चल रहा है. डीबी रोड एवं पूरब बाजार में पाइलिंग का काम पूरा कर लिया गया है. पाइलिंग कैप का काम किया जा रहा है. मनोहर हाईस्कूल पास पिलर निर्माण कार्य भी किया जा रहा है. पुल निर्माण निगम सहायक अभियंता बबलू कुमार ने बताया कि समृद्धि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री बंगाली बाजार आरओबी निर्माण कार्य का जायजा ले सकते हैं. इसको लेकर डीबी रोड में निरीक्षण करने की संभावना है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम तक डीबी रोड में छह पाइल में चार पाइल का निर्माण होने की संभावना है. साथ ही पूरब बाजार में सात पाइल में चार पाइल बनाने की संभावना है. जिसको लेकर कार्य किया जा रहा है. जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया के लिए एसआईए आद्री पटना से करा लिया गया है. धारा 19 के तहत अधिघोषणा की कार्रवाई जिला भूअर्जन विभाग द्वारा की जा रही है. ड्रेनेज सिस्टम का काम नहीं हुआ शुरू मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा दौरान शहर के बचे हिस्से में स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज सिस्टम का काम किये जाने की घोषणा की थी. घोषणा के बाद 69 किलोमीटर में बड़े बड़े नाले एवं एसटीपी के लिए 137 करोड़ राशि की लागत से स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज सिस्टम कार्य की निविदा निकाली गयी. लेकिन अब भी काम शुरू नहीं हुआ है. जिंदा नहीं हुई तिलावे नदी मुख्यमंत्री ने तिलावे नदी को जिंदा करने की घोषणा की थी. घोषणा के बाद 1253.52 लाख राशि से तिलावे नदी के जीर्णोद्धार कार्य के लिए जल निस्सरण प्रमंडल द्वारा निविदा निकाल काम शुरू किया गया. सत्तरकटैया एवं कहरा प्रखंड क्षेत्र में नदी की चौड़ाई घटाकर नाला जैसा बनाए जाने से बेतरतीब तरीके से किये जा रहे कार्य पर लोगों के द्वारा सवाल खड़ा किया गया. यह बताया गया कि इससे खेतों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल सकेगा. ना ही नदी सही रूप में जिंदा हो सकेगी. उसके बाद से यह काम बंद है. नदी के पुराने व बेहतर स्वरूप में लौटने का आज भी इंतजार है. हवाई जहाज नहीं भर सका है उड़ान मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान सहरसा मुख्यालय से हवाई सेवा शुरू करने की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद सहरसा को उड़ान योजना में शामिल करते ओएलएस व अन्य सर्वे कर लिया गया है. रनवे विस्तार के लिए जमीन अधिग्रहण से पहले की प्रक्रिया एसआईए होने के लिए आदी पटना की टीम का इंतजार किया जा रहा है. सरकारी सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद रनवे विस्तार सहित अन्य कार्य होने के बाद सहरसा से हवाई जहाज के उड़ान भरने का सपना पूरा होगा. अंचल भवनों के निर्माण की घोषणा सीएम ने प्रगति यात्रा में अंचल भवनों के निर्माण की थी. घोषणा अनुरूप दोनों जगहों पर प्रखंड सह अंचल भवन निर्माण किया जा रहा है. हाल में निरीक्षण दौरान डीएम ने दिसंबर तक भवन का फाउंडेशन तैयार करने का निर्देश दिया है. प्रमंडल स्तरीय खेल परिसर का नहीं शुरू हुआ काम मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा में प्रमंडल स्तरीय खेल परिसर निर्माण की घोषणा की थी. घोषणा के बाद इसके लिए 58 करोड़ राशि की स्वीकृति मिली. लेकिन टेंडर से आगे बात नहीं बढ़ी एवं निर्माण शुरू होने का इंतजार है. उग्रतारा स्थान का चल रहा कार्य महिषी में प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां उग्रतारा स्थान मंदिर एवं मंडन धाम को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की सीएम ने घोषणा की थी. इसके लिए 1378.50 व 1309.13 लाख राशि की स्वीकृति दी गयी. मां उग्रतारा मंदिर विकास कार्य चल रहा है. मंडन धाम को विकसित बनाने के काम का इंतजार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
