मंदिर का मुख्य ताला तोड़ दानपेटी से निकाले रुपये

शाम ढ़लते ही मंदिर परिसर और उसके आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने लगता है

By Dipankar Shriwastaw | January 15, 2026 6:32 PM

सहरसा सदर थाना क्षेत्र के सुखासन वार्ड नंबर 3 स्थित सुखेश्वर मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है. अज्ञात चोरों ने बीती रात मंदिर का मुख्य ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया व मंदिर में रखी दानपेटी को क्षतिग्रस्त कर उसमें रखे करीब पचास हजार रुपये नगद की चोरी कर ली. घटना की जानकारी सुबह पूजा करने पहुंचे ग्रामीणों को हुई, जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गये. ग्रामीण पप्पू यादव, पवन पुरबैया और पंकज यादव ने बताया कि मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से अब तक दानपेटी नहीं खोली गयी थी. ऐसे में उसमें अच्छी खासी राशि जमा होने की संभावना थी. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी इस मंदिर में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं. लेकिन अब तक स्थायी समाधान नहीं हो पाया है. ग्रामीणों ने बताया कि शाम ढ़लते ही मंदिर परिसर और उसके आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने लगता है. जिससे हमेशा अनहोनी की आशंका बनी रहती है. लोगों ने पुलिस प्रशासन से मंदिर क्षेत्र के आसपास नियमित गश्ती, रात्रि पेट्रोलिंग बढ़ाने और कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है