अवैध हथियार मामले में दो दोषियों को तीन-तीन साल की सजा
आर्म्स एक्ट की धारा में दोषी पाकर तीन वर्ष कठोर कारावास एवं पांच हजार रूपया अर्थ दंड सुनाया
पांच हजार का लगाया गया अर्थदंड सहरसा त्वरित विचारण के तहत एक मामले में चिड़ैया थाना में दर्ज मामले के आर्म्स एक्ट में दोषी अभियुक्त अबरेन कुमार उर्फ अबो कुमार एवं ऋषि कुमार, पिता बिजेंद्र यादव को तीन वर्ष का कठोर कारावास एवं पांच हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया. व्यवहार न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी हसन तबरेज ने मामले की सुनवाई करते मामले में आरोपित अबरेन कुमार व ऋषि कुमार दोनों साकिन पिपरा वार्ड नंबर 11 थाना सलखुआ निवासी को आर्म्स एक्ट की धारा में दोषी पाकर तीन वर्ष कठोर कारावास एवं पांच हजार रूपया अर्थ दंड सुनाया. जुर्माना की राशि अदा नहीं करने पर एक महीने का अतिरिक्त कारावास एवं धारा 26(1) के में दोषी पाकर तीन साल का कारावास होगा. दोनों सजा साथ चलेगी. सरकार की ओर से अभियोजन पदाधिकारी विजय कुमार त्वरित विचारण के तहत सूचक, अनुसंधानकर्ता सहित कुल चार गवाहों की गवाही कराकर मामले को सभी युक्तयुक्त संदेहों से परे साबित करने में सफल रहे. बहस के दौरान अभियोजन पदाधिकारी ने अपना पक्ष रखते कहा कि अभियुक्त आपराधिक प्रवृति का है. साथ ही अवैध हथियार रखना समाज के विरुद्ध अपराध है. लिहाजा अभियुक्त कठोरतम दंड का हकदार है. मालूम हो कि घटना को लेकर पुलिस पदाधिकारी पुलिस अवर निरीक्षक कुंदन कुमार सहनी को गुप्त सूचना मिली की दो अभियुक्त हथियार के साथ करहारा घाट के पास अवैध हथियार के साथ बैठे हैं एवं अप्रिय घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं. सूचना के सत्यापन के लिए वे अपनी गश्ती दल के साथ करहारा घाट पहुंचे. पुलिस वाहन देखकर अभियुक्त भागने का प्रयास करने लगे. अभियुक्तों को पुलिस दल द्वारा पकड़ा गया एवं विधिवत तलाशी ली गयी तो अभियुक्तों को एक कट्टा, एक खोखा एवं एक ज़िंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. …………………………………………………………………………….. लूटपाट मामले में दो पर प्राथमिकी दर्ज सत्तरकटैया बिहरा थाना क्षेत्र के मेनहा गांव के समीप गत बुधवार को हुई लूटपाट मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि सहरसा बस्ती निवासी निवासी मो अरबाज पिता मोजिम व मो रहमत पिता जाहिद बाइक से सहरसा से चित्ती भतरंधा जा रहा था. इसी दौरान मेनहा स्कूल के सामने बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर 53 हजार की लूटपाट की. पीड़ित के आवेदन पर दो अज्ञात बदमाशों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इस मामले को लेकर डीएसपी आलोक कुमार ने भी स्थल निरीक्षण किया और थानाध्यक्ष को सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
