निजी नर्सिंग होम एवं अवैध क्लिनिक की हुई जांच

सीओ प्रिंस प्रकाश ने बताया कि जांच टीम के पहुंचते ही कृष्णा हॉस्पिटल बंद कर दिया गया व लोग फरार हो गये.

By Dipankar Shriwastaw | January 15, 2026 6:34 PM

डीएम के आदेश पर टीम बनाकर की गयी जांच सूचना मिलते ही क्लिनिक बंद कर फरार हुए अवैध संचालक पतरघट . पतरघट बाजार स्थित दर्जनों निजी नर्सिंग होम एवं अवैध क्लिनिक का डीएम दीपेश कुमार के द्वारा दिए गये दिशा निर्देश के आलोक में गुरुवार को अधिकारियों की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया. जांच के दौरान कई अनियमितता पाये जाने से अवैध नर्सिंग होम एवं जांच घर संचालकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार जिला पदाधिकारी द्वारा गठित जांच टीम में वरीय उपसमाहर्ता सिमरन, सीओ प्रिंस प्रकाश एवं पीएचसी प्रभारी डाॅ बबीता कुमारी को शामिल किया गया है. गुरुवार को सीओ एवं पीएचसी प्रभारी ने संयुक्त रूप से पतरघट बाजार स्थित निजी नर्सिंग होम में माधित्य इमरजेंसी हॉस्पिटल पतरघट, सहयोग हॉस्पिटल पतरघट एवं कृष्णा हॉस्पिटल सहित अन्य का निरीक्षण किया गया. विभागीय जांच की खबर सुनकर कई अवैध दवा दुकान के संचालक एवं नर्सिंग होम के संचालक दुकान बंद कर मौके से फरार हो गये. सीओ प्रिंस प्रकाश ने बताया कि जांच टीम के पहुंचते ही कृष्णा हॉस्पिटल बंद कर दिया गया व लोग फरार हो गये. जबकि सहयोग हॉस्पिटल एवं माधित्य इमरजेंसी हॉस्पिटल जांच के दौरान सरकारी प्रावधान के अनुरूप कोई मानक नहीं पाया गया. वहीं मरीजों से मिली जानकारी के अनुसार बिना कोई सर्जन व विशेषज्ञ डाक्टर के सिजेरियन ऑपरेशन भी किये जाने की बात कही गयी है. सीओ एवं पीएचसी प्रभारी ने कहा कि जांच रिपोर्ट संधारित कर कार्रवाई के लिए जिला पदाधिकारी को जांच प्रतिवेदन भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार अवैध संचालित नर्सिंग होम एवं जांच घर वालों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि अवैध नर्सिंग होम, जांच घर एवं दवा दुकानदारों के द्वारा क्षेत्र के गरीब परिवारों का लगातार शिकार किया जा रहा था. प्रशासनिक स्तर से कार्रवाई होने पर संचालित अवैध नर्सिंग होम एवं जांच घर व दवा दुकान पर अंकुश लगने की संभावना अब दिख रही है. क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने जिला पदाधिकारी एवं विभागीय अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि पस्तपार बाजार में भी बहुत जल्द यह अभियान शुरू किया जाये. उन्होंने कहा कि पस्तपार बाजार में भी इधर हाल के दिनों में दर्जनों निजी क्लिनिक नर्सिंग होम सहित अवैध दवा की दुकान का संचालन कर विभाग को राजस्व की क्षति किए जाने के साथ साथ आमजनों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है