आग से घर व दुकान सहित लाखों की संपत्ति खाक

आग से घर व दुकान सहित लाखों की संपत्ति खाक

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 6:21 PM

बिजली की शार्ट सर्किट से उठीं चिंगारी से लगी आग पतरघट. पामा पंचायत स्थित सिरहा टोला बस्ती स्थित वार्ड एक में गुरुवार को बिजली की शार्ट सर्किट से उठीं चिंगारी के कारण आग लगने से कई घर सहित उसमें रखा लाखों से अधिक का कीमती सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया. लगी आग पर परिजनों तथा स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से काबू पाया गया. आग की चपेट में आनें से सोनी देवी पति हरे राम मेहता, विकास कुमार, राजेंद्र मेहता, धर्मवीर कुमार का आवासीय घर सहित किराना दुकान तथा श्रंगार दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. घटना की सूचना पाकर पस्तपार थाना से सअनि जितेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व पीड़ित गृहस्वामी से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए हरसंभव सरकारी सहायता उपलब्ध करवाए जाने का भरोसा दिलाया. घटना के संबंध में पीड़ित गृहस्वामी ने सीओ व पस्तपार थाना अध्यक्ष को आवेदन देते हुए मामले की विस्तृत जांच कर समुचित सरकारी सहायता उपलब्ध करवाए जाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है