श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र के जन्मोत्सव की तैयारी को लेकर हुई बैठक
श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र के जन्मोत्सव की तैयारी को लेकर हुई बैठक
दो मार्च करते होगा भव्य आयोजन सहरसा . आगामी दो मार्च को सुपर बाजार सहरसा में होने वाले श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र के जन्मोत्सव की तैयारी को लेकर शुक्रवार को सिमराहा स्थित सत्संग बिहार के प्रार्थना भवन में बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता सह प्रति ऋत्विक माहेश्वरी मालाकार ने की. बैठक में ठाकुर अनुकूल चंद्र के 137वें जन्मोत्सव सह विराट सत्संग की रूपरेखा निर्धारित की गयी. सचिव अनिल कुमार विमल ने बताया कि जन्मोत्सव के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. ब्रह्म मुहूर्त में वेद मांगलिक, उषा प्रत्यूष, उषा कीर्तन, भव्य शोभा यात्रा के साथ प्रसाद वितरण एवं धर्म सभा का आयोजन किया जायेगा. वहीं भजन की प्रस्तुति, मातृ सम्मेलन, संध्या में समवेत विनती प्रार्थना एवं समापन होगा. बैठक में सह प्रति ऋत्विक डॉ भारत भूषण सिंह, राजेश कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, मणि भूषण सिंह, रोशन कुमार, आलोक जायसवाल, भारतेंदु कुमार सिंह, राजन सिंह, अनुज कुमार सिंह, अनिल कुमार विमल सहित अन्य मौजूद थे. ……………………………………………………………………………….. दो दिवसीय विराट शिव गुरु महोत्सव आज से, तैयारी पूरी सहरसा आगामी एक एवं दो मार्च को सुपर बाजार सहरसा में होने वाले विराट शिव गुरु महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस बार महोत्सव का 25वां वर्ष होने की वजह से विशेष तैयारी की जा रही है. कार्यक्रम में बाहर से कई वक्ता आ रहे हैं. वहीं कई भजन गायकों को भी बुलाया गया है. पूर्व की तरह इस बार भी सबों के लिये भंडारे की व्यवस्था की गयी है. अतिथियों के ठहरने के लिए महाराजा पैलेस में व्यवस्था की गयी है. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ रितेश, डॉ प्रभात, कन्हैया सिंह, पवन, बंटी, अनिल गुप्ता, शशिनाथ झा, सतन जी, सुशील साह, मेजर साहब सहित अन्य लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
