घर में लगी आग, जिंदा जल गयी लड़की

घर में आग लगने से घर में सो रही एक 12 वर्षीय बालिका की झुलस कर मौत हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 6:24 PM

घर हुआ पूरी तरह खाक, तीन मवेशी भी झुलसे प्रतिनिधि, सौरबाजार. घर में आग लगने से घर में सो रही एक 12 वर्षीय बालिका की झुलस कर मौत हो गयी है. घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के कांप पश्चिमी पंचायत स्थित वार्ड नंबर 11 में मंगलवार देर रात घटित हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, कांप पश्चिमी गांव में रंजीत ठाकुर मंगलवार की रात खाना खाने के बाद सपरिवार सो रहे थे और बगल में मवेशी बंधा हुआ था. जहां मच्छर भगाने के लिए अलाव जल रहा था. देर रात अलाव से घर में आग लग गयी और पूरे घर को आग ने अपनी आगोश में ले लिया. इसमें सो रही रंजीत ठाकुर की पुत्री मीनाक्षी कुमारी की झुलस कर मौत हो गयी. साथ ही बगल में बंधी दो बकरी की भी मौत हो गयी, जबकि एक गाय झुलसने से घायल हो गयी है. परिजनों ने बताया कि आग लगने के बाद बिजली का तार भी जलकर गिर गया, जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था. जिससे नुकसान पहुंचा है. बिजली के शार्ट सर्किट से भी घर के कुछ हिस्से में आग लगी है. यदि वहां मौजूद लोग सूझबूझ से काम नहीं करते तो बड़ा हादसा हो सकता था. मृतक के परिजनों ने सरकार के अधिकारियों से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लड़की के अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. सीओ विद्याचरण और स्थानीय मुखिया अरेंद्र यादव ने भी घटनास्थल पहुंचकर परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है. फोटो – सहरसा 01 – घटना के बाद जांच करते अंचलाधिकारी व अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है