मिथिला कबड्डी लीग में जिले की टीम रही उप विजेता, लोगों ने दी शुभकामना

सहरसा लौटने पर पूरी टीम स्टेडियम पहुंची.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 6:10 PM

सहरसा मेंहत झंझारपुर में आयोजित मिथिला कबड्डी लीग में बनारस, पटना, बेगूसराय, दरभंगा, मधुबनी एवं सहरसा की टीम ने भाग लिया. जिसमें फाइनल मुकाबला सहरसा एवं पटना के बीच रहा. जानकारी देते जिला कबड्डी संघ सचिव आशीष रंजन ने कहा कि लीग के फाइनल मुकाबले में पटना विनर एवं सहरसा रनर रहा. सहरसा लौटने पर पूरी टीम स्टेडियम पहुंची. जहां टीम को जीत की शुभकामना दी. जिला कबड्डी संघ उपाध्यक्ष पंकज गुप्ता, संरक्षक सुनील झा ने खुशी जाहिर की एवं खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि अभी विजेता के आगे उप लगा है. जल्द आप लोग विजेता का भी खिताब लायें. वहीं विधान पार्षद कोसी डॉ अजय कुमार सिंह, जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष अमित कुमार, महापौर बैन प्रिया, उप महापौर उमर हयात गुड्डू, जिला परिषद विनीत कुमार सिंह बिद्दू, बिहार विकाश मोर्चा संयोजक सोनू तोमर, निगम पार्षद फिरोज आलम, राजेश कुमार सिंह, सिंको सिंहा, ताबिश मेहर, पंकज यादव, संयुक्त सचिव तुषार कात्यायन, पूजा कुमारी ने शानदार मैच खेलने के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है