तीन मतगणना केंद्रों पर सुबह आठ बजे से शुरू होगी काउंटिंग

विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के बाद 14 नवंबर को निर्धारित तीन केंद्रों पर मतगणना का कार्य संपन्न होगा.

By Dipankar Shriwastaw | November 12, 2025 6:20 PM

सहरसा. विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के बाद 14 नवंबर को निर्धारित तीन केंद्रों पर मतगणना का कार्य संपन्न होगा. 74 सोनवर्षा सुरक्षित एवं 77 महिषी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतगणना केंद्र रमेश झा महिला महाविद्यालय बनाया गया है. 75 सहरसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतगणना केंद्र जिला स्कूल बनाया गया है. 76 सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतगणना केंद्र राजकीय कन्या उच्च विद्यालय बनाया गया है. मतगणना सुबह आठ बजे से प्रारंभ किये जाने का निर्देश है. प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 14 गणना टेबुल एवं एक निर्वाची पदाधिकारी टेबुल लगाए जायेंगे. वहीं डाक मतपत्रों की गणना के लिए आवश्यकतानुसार टेबुल लगाने की व्यवस्था की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है