वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में दिव्यांग बच्चों के बीच हुई प्रतियोगिता
दिव्यांगजन छात्र-छात्राओं द्वारा वंदे मातरम् का सामूहिक गायन, वंदे मातरम् पर आधारित पेंटिंग, पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
सहरसा. वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को कोसी क्षेत्रीय विकलांग, विधवा, वृद्ध कल्याण समिति, प्रधान कार्यालय द्वारा संचालित कोसी क्षेत्रीय विकलांग आवासीय मध्य विद्यालय, पटुआहा एवं कोसी दिशा केंद्र में दिव्यांगजन छात्र-छात्राओं द्वारा वंदे मातरम् का सामूहिक गायन, वंदे मातरम् पर आधारित पेंटिंग, पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्थान के अध्यक्ष सह बोर्ड सदस्य राष्ट्रीय न्यास भारत सरकार मोहन कुमार ने वंदे मातरम् राष्ट्रीय गीत के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से वंदे मातरम् कार्यक्रम प्रक्षेपक द्वारा दिखाया गया. साथ ही कोसी दिशा केंद्र के 20 दिव्यांग लाभार्थियों के बीच माह अक्तूबर का लाभार्थी परिवहन भत्ता की राशि एक हजार रुपये का चेक वितरण किया गया. इस मौके पर सभी श्रेणियों के दिव्यांगजन छात्र-छात्राओं के अलावे कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार साह, विशेष विद्यालय के प्रशिक्षित शिक्षक उपेंद्र कुमार साह, शिवराम शर्मा, दयानंद कुमार, दिशा केंद्र के फिजियोथेरेपिस्ट मो अबु सालह, काउंसेलर सुनील ठाकुर, केयर गिभर डोली कुमारी, आया पूनम देवी, अवधेश राम, प्रीति सिन्हा, शशि कुमार राय, सीता कुमारी, अमित कुमार ने सहयोग प्रदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
