स्वतंत्रता और प्रगति की सच्ची नींव है शिक्षा : प्राचार्य

नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत शर्मा चौक के निकट स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल राष्ट्रीय शिक्षा दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया.

By Dipankar Shriwastaw | November 12, 2025 7:11 PM

राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर टैगोर पब्लिक स्कूल में हुआ समारोह

सिमरी बख्तियारपुर. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत शर्मा चौक के निकट स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल राष्ट्रीय शिक्षा दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. यह दिन भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री एवं महान शिक्षाविद् मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के रूप में मनाया जाता है. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रमोद भगत, उप प्राचार्य शत्रुघ्न प्रसाद, शिक्षिका कंचन अम्बष्ठ ने मौलाना अबुल कलाम आजाद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया. पुष्पांजलि के बाद प्राचार्य प्रमोद भगत ने अपने संबोधन में कहा कि मौलाना आजाद स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री थे. भारत की आधुनिक शिक्षा प्रणाली के प्रमुख निर्माता के रूप में उनका योगदान अविस्मरणीय है. उनके प्रयासों से देश में शिक्षा के स्तर में महत्वपूर्ण सुधार हुए. उन्होंने कहा कि यह दिवस इस विश्वास को दोहराता है कि शिक्षा ही स्वतंत्रता और प्रगति की सच्ची नींव है.

इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने मौलाना आजाद के जीवन एवं विचारों पर प्रकाश डाला तथा उनके व्यक्तित्व को चित्रों और भाषणों के माध्यम से जीवंत किया. कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम् गीत के सामूहिक गायन से हुआ. इस मौके पर चंचल सिंह, रीना सिंहा, आस्था, बटेश्वर पोद्दार, रवि जायसवाल, हन्ना आलम, आमिर आलम, संतोष सिंह, विश्वजीत सिंह और रोहित कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है