उटेशरा में शिक्षक की मौत का मामला सलखुआ . थाना क्षेत्र अंतर्गत उटेशरा गांव में गत गुरुवार को शिक्षक दिलीप कुमार की संदिग्ध मौत के मामले में उनकी पत्नी सविता देवी के आवेदन पर थाना में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिसमें उटेशरा निवासी राजकुमार यादव, उनके पुत्र लालो यादव व ललटू यादव, दिनेश यादव तथा सोनी देवी को नामजद आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी के अनुसार मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि आरोपी पक्ष द्वारा उनके पति को लगातार घर बुलाकर पुराने मुकदमे में समझौता करने तथा केस उठाने का दबाव बनाया जा रहा था. घटना के दिन साजिश के तहत उन्हें बहला-फुसलाकर घर बुलाया गया और चाय या भोजन में विषाक्त पदार्थ मिलाकर पिला दिया गया, जिससे उनकी मृत्यु हो गयी. आवेदिका ने यह भी उल्लेख किया है कि वह अनुसूचित जाति वर्ग से आती है और इसी आधार पर उनके पति को साजिशन निशाना बनाकर हत्या की गयी. मामले में हत्या सहित अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम के तहत अपराध किए जाने का आरोप लगाया गया है. एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया मृत शिक्षक की पत्नी द्वारा दिए आवेदन पर सलखुआ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
