आजीवन समाज के अंतिम लोगों के साथ खड़ा रहे कर्पूरी ठाकुर : विधायक

आजीवन समाज के अंतिम लोगों के साथ खड़ा रहे कर्पूरी ठाकुर : विधायक

जिला राजद ने धूमधाम से मनायी भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती सहरसा. प्रदेश राजद के निर्देश के आलोक में शनिवार को जिला राजद ने महान स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती समारोह जिलाध्यक्ष प्रो ताहिर की अध्यक्षता में धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम प्रखंड अध्यक्ष सत्तरकटैया के संचालन में महिषी विधानसभा के प्रधान कार्यालय शिवपुरी समारोह आयोजित कर मनाया गया. कार्यक्रम में सदर विधायक आईपी गुप्ता, महिषी विधायक डॉ गौतम कृष्ण मौजूद थे. अपने संबोधन में विधायक आईपी गुप्ता ने कर्पूरी ठाकुर की जीवनी पर प्रकाश डालते कहा कि वे आजीवन समाज के अंतिम लोगों के साथ खड़ा रहे व अपने परिवार की चिंता छोड़ अपने समाज के हितों को ध्यान में रखा. महिषी विधायक डॉ गौतम कृष्ण ने अपने संबोधन में कहा कि वे जीवन पर्यंत कर्पूरी ठाकुर के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लेते हैं. मौके पर समाजवादी नेता सुरेश प्रसाद यादव, राजद के प्रदेश महासचिव धनिक लाल मुखिया, प्रदेश महासचिव धीरेन्द्र यादव, राजद नेता रंजीत यादव, सुरेंद्र यादव, भीम कुमार भारती, भूपेंद्र यादव, तंजीम अहमद, तेज नारायण यादव, गोविंद दास तांती, विधायक प्रतिनिधि निरूल्ला रहमानी, दिनेश साह, जावेद अनवर चांद, कृष्ण मोहन चौधरी, मो यूसुफ, कौशल यादव, सुकुमार यादव, जय कुमार यादव, प्रीतम गुप्ता, सविता देवी, श्याम सुंदर यादव, यशवंत यादव, मनोज यादव, टुनटुन शर्मा, प्रो राजेंद्र यादव, पवन यादव, सतीश साह, मकसूद खान, बबलू पासवान, शैलेंद्र यादव, शंकर शशि, विवेक कुमार रिंकू, सुशील चौधरी, अबू बकर, दिनेश साह, मो इमरान, रहमतुल्लाह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Dipankar Shriwastaw

Dipankar Shriwastaw is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >