सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के खंतर चौक के समीप से पुलिस ने गुप्त सूचना पर शुक्रवार को शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसका एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया. सदर थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार शुक्रवार को पुलिस की गश्ती टीम को सूचना मिली कि खंतर चौक के पास एक व्यक्ति शराब लेकर जाने वाला है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची. वहीं खंतर चौक के पास पुलिस ने देखा कि दो युवक पैदल आ रहा है. जो पुलिस को देखते ही भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर एक युवक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा युवक भागने में सफल रहा. पकड़े गये युवक से जब पुलिस ने नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम हकपाड़ा वार्ड नंबर 12/6 निवासी पवन साह का पुत्र प्रेमचंद कुमार बताया. पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके हाथ में रखे प्लास्टिक के थैले से 750 एमएल की रॉयल स्टैग प्रीमियर व्हिस्की विदेशी शराब की बोतल बरामद की. वहीं पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि वह यह शराब अपने साथी नितेश कुमार के साथ मिलकर बेचने के लिए ला रहा था. जो मौके से फरार हो गया. वहीं पुलिस बरामद शराब के साथ पकड़े गये युवक को सदर थाना ले आयी. जहां सुसंगत धाराओं में दोनों आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पकड़े गये युवक को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं फरार युवक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. ……………………………………………………………………….. घर में घुसे चोर, नहीं मिला कीमती सामान सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 स्थित गौतम नगर गंगजला निवासी राजकिशोर प्रसाद ने चोरों द्वारा घर में घुसकर चोरी की कोशिश करने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि बीते 18 जनवरी की सुबह उठने पर उन्होंने घर का सारा सामान बिखरा पाया. सीसीटीवी फुटेज में 17 जनवरी की रात करीब डेढ़ बजे कुछ अज्ञात लोग गेट तोड़कर घर में घुसते दिखे. लेकिन घर में कोई कीमती सामान नहीं मिलने पर चोर बिना कुछ लिए फरार हो गया. इसके अलावा बीते 22 जनवरी की रात भी पांच युवक घर के पास संदिग्ध रूप से घूमते नजर आया. पीड़ित के आवेदन पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
