सहरसा . अभियंत्रण महाविद्यालय सहरसा में 15 जनवरी से लेकर 28 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तकनीकी व आर्थिक सहयोग से विज्ञान प्रविधिकी व तकनीकी शिक्षा विभाग के तहत राज्य के सभी अभियंत्रण व पॉलीटेक्निक संस्थानों में आयोजित किया जा रहा है. जिला भूकंप जोन पांच में अवस्थित होने के कारण यह कार्यक्रम अत्यधिक प्रासंगिक है व अभियंत्रण छात्रों की तकनीकी क्षमता वर्धन को लेकर यह आयोजन किया गया. शनिवार को संस्थान के आसपास भूकंप जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. वहीं आगामी 27 जनवरी को क्विज प्रतियोगिता एवं पौष्टिक प्रतियोगिता का भी आवेदन महाविद्यालय में किया जायेगा. जबकि अंतिम दिन 28 जनवरी को मुख्य कार्यक्रम के रूप में तकनीकी क्षमता वर्धन के लिए भूकंप सुरक्षा संबंधी गतिविधियों पर सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम प्राचार्य डॉ रामचंद्र प्रसाद, विभागध्यक्ष प्रकाश कुमार सिन्हा, नोडल अधिकारी मिथिलेश कुमार के दिशा निर्देशन में किया गया कार्यक्रम में रौनक, मो हुसैन, कृष्ण कुमार, पुष्पलता पूजा, सुरभि शिवेंद्र ने सक्रिय योगदान दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के छात्रों ने अपनी सहभागिता दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
