सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 में गंदगी फैलाने से मना करना वार्ड पार्षद को भारी पड़ गया. मछली और मांस दुकानदारों द्वारा सड़क पर गंदा पानी और मांस का खून बहाने का विरोध करने पर मारपीट कर उनसे 52 हजार रुपये भी छीन लिए गए. जिसको लेकर वार्ड पार्षद फिरोज आलम ने सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि उनके वार्ड के लोग लगातार शिकायत कर रहे थे कि एंबेसी होटल के पीछे मछली और मांस विक्रेता द्वारा सड़क पर हजारों लीटर गंदा पानी और खस्सी का खून बहाया जा रहा है. जिससे पूरे इलाके में बदबू फैल रही है और लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. लोगों की शिकायत पर वह होटल के पीछे स्थित दुकानों पर पहुंचे और दुकानदारों से ऐसा न करने को कहा. इसी बात पर दुकानदार जागो मुखिया, बबलू मुखिया और मो नियामत उनसे उलझ गये और गाली-गलौज करने लगे. आरोप है कि इसके बाद तीनों ने मिलकर वार्ड पार्षद के गले में गमछा डालकर खींचा. जिससे उनकी सांस रुकने लगी और वह जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद लाठी-डंडे से उनकी पिटाई की गयी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. मारपीट के दौरान आरोपितों ने उनकी जेब से करीब 52 हजार रुपये भी निकाल लिए. यह पैसा उन्होंने अपनी गाड़ी की मरम्मत के लिए रखा था. इसके अलावा उनके पास रखे जरूरी सरकारी कागजात भी फाड़ दिए गये. घटना के बाद आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर वार्ड पार्षद को बचाया और इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर बताते हुए उन्हें भर्ती कर इलाज शुरू किया. मारपीट के दौरान आरोपियों ने उनके एक हाथ का एक उंगली भी तोड़ दी. वहीं अस्पताल से छुट्टी के बाद पीड़ित ने शनिवार को सदर थाना में आवेदन देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. ………………………………………………………………………………… युवती के गले से अपराधियों ने छीनी चेन सहरसा सदर थाना क्षेत्र के प्रताप चौक वार्ड नंबर 31 के पास चेन स्नैचिंग की घटना सामने आयी है. पीड़िता ब्यूटी कुमारी प्रताप चौक वार्ड नंबर 31 स्थित भारती गर्ल्स हॉस्टल में रहती है. पीड़ित ने बताया कि 22 जनवरी को वह निजी कार्य से बाहर गयी थी. शाम करीब 7 बजे जब वह हॉस्टल लौट रही थी, तभी पीछे से बाइक सवार दो अज्ञात युवक द्वारा झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गया. पीड़िता ने बताया कि इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज उनके पास उपलब्ध है. जिसे उन्होंने पुलिस को सौंप दिया है. मामले को लेकर पीड़िता ने सदर थाना में आवेदन देकर बाइक सवार आरोपियों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है. मालूम हो कि 22 जनवरी की शाम बंफर चौक पर चेन स्नेचिंग करते कोढा गैंग के एक अपराधी को पकड़ कर लोगों ने पुलिस के हवाले किया था. सदर पुलिस जांच कर रही है कि बंफर चौक पर चेन स्नेचिंग करते पकड़ाये अपराधियों की संलिप्तता तो नहीं है. सदर पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. …………………………………………………………………………….. सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन आज से सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र के चकभारो स्थित श्रीश्री 108 रामजानकी ठाकुरबाड़ी में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन 25 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक संपन्न होगा. कथा का आयोजन स्मृतिशेष श्रीश्री 108 महंथ नारायण दास गुरु महाराज के आशीर्वाद से किया जा रहा है. कार्यक्रम के अनुसार रविवार की सुबह 8 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी. वहीं प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का वाचन किया जायेगा. कथा व्यास के रूप में अयोध्या धाम से पधारीं साध्वी किशोरी प्रिया श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत कथा का रसपान करायेंगी. कार्यक्रम में आचार्य शिवम बाबा, मिथलेश महाराज, परमेश्वरदास महाराज एवं टुनटुन दास महाराज की विशेष उपस्थिति रहेगी. यज्ञकर्ता के रूप में महंथ रघुवीर दास महाराज विधि विधान से अनुष्ठान संपन्न करायेंगे. आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है. समस्त ग्राम पंचायत चकभारो वासी की ओर से श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कथा श्रवण करने की अपील की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
