एमएलटी कॉलेज के मैदान में आज से शुरू होगा प्रीमियर लीग

एमएलटी कॉलेज के मैदान में आज से शुरू होगा प्रीमियर लीग

चार जिले की आठ टीम लेगी भाग सहरसा . प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन रविवार से एमएलटी कॉलेज के मैदान पर शुरू होने जा रहा है. इस मौके पर पूरे मैदान को एक स्टेडियम की तरह सजाया जा रहा है. मैच की पूर्व संध्या पर पिच एवं आउटफील्ड को अंतिम रूप दिया गया. सन्नी स्टार क्रिकेट क्लब के सचिव आयुष पराशर ने जानकारी देते बताया कि इस प्रतियोगिता में चार जिला सहरसा, सुपौल, मधेपुरा एवं पूर्णिया की कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही है. टूर्नामेंट रेड टेनिस बॉल से खेला जायेगा. प्रत्येक मैच 20-20 ओवर का होगा. टूर्नामेंट नॉक आउट आधार पर खेला जायेगा. प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन एमएलटी कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ सुधीर कुमार सिंह करेंगे. इस मौके पर आरएमएम लॉ कॉलेज के पूर्व प्राचार्य मुकेश कुमार सिंह भी मौजूद रहेंगे. लीग मैच 25 से 28 जनवरी एवं सेमीफाइनल 29 व 30 जनवरी को खेला जायेगा. टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 31 जनवरी को होगा. विजेता टीम को 21 हजार एवन उप विजेता 11 हजार की ईनामी राशि दी जायेगी. प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध समाजसेवी मुकेश कुमार सिंह मुन्नू भी मौजूद रहेंगे. प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सुमित झा, मुकेश सिन्हा, साकेत काश्यप, निशांत, अरविन्द कुमार, राजू, करण, रोहित, सौरव, ट्विंकल, अंकित, गौरव, प्रिंस, रणजीत, ओम, सूमो, ऋषि, साकेत, किशु, विकास, आयुष सहित सन्नी स्टार के सभी पदाधिकारी एवं खिलाड़ी जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Dipankar Shriwastaw

Dipankar Shriwastaw is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >