एलसी कॉलेज में आलिम व फाजिल की परीक्षा शुरू

1297 परीक्षार्थी परीक्षा में हुये शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 6:27 PM

महिषी. क्षेत्र के लहटन चौधरी महाविद्यालय पस्तवार बलुआहा में गुरुवार को आलिम व फाजिल की परीक्षा शुरू हुई. महाविद्यालय प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक परमेश्वर साह ने जानकारी देते बताया कि केंद्र में जिले के मदरसा कादरिया अनवारुल उलूम सरवेला, मदरसा रहिमियां, मदरसा मजहरुल उलूम, मदरसा फैजुल उलूम, मदरसा बदरुल इस्लाम, इस्लामियां अरबिया, फजले रहमानी व मदरसा रियाजुल उलूम के कुल 1297 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. गुरुवार से 26 फरवरी तक दोनों पालियों में परीक्षा ली जायेगी. महाविद्यालय में पहली बार परीक्षा केंद्र बनाए जाने से उत्सवी माहौल बना है. महाविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति सचिव डॉ किरण कुमारी ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा प्राथमिकता होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है