हर बच्चा है श्रेष्ठ, बस जरूरत है विश्वास की : सुदर्शन गौतम
प्रखंड क्षेत्र के कोसी तटबंध के अंदर बुधवार को मध्य विद्यालय रैठी सहित कई विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का किया गया आयोजन
सलखुआ. प्रखंड क्षेत्र के कोसी तटबंध के अंदर बुधवार को मध्य विद्यालय रैठी सहित कई विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी का नेतृत्व संकुल समन्वयक सह प्रखंड अध्यक्ष, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ सलखुआ के सुदर्शन कुमार गौतम ने किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने भाग लिया. विद्यालय परिवार द्वारा संगोष्ठी में आये अभिभावकों का फूल-मालाओं से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. इस मौके पर संकुल समन्वयक श्री गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि हर अभिभावक को अपने बच्चे को श्रेष्ठ समझना चाहिए. बच्चे की सफलता में विद्यालय के साथ-साथ परिवार की भूमिका भी उतनी ही महत्वपूर्ण है. उन्होंने अभिभावकों से विद्यालय के प्रति सक्रिय सहभागिता निभाने का आग्रह करते हुए कहा कि आपके सहयोग से बच्चों के शैक्षणिक विकास, आत्मविश्वास और अभिभावक-शिक्षक समन्वय को और अधिक मजबूत किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक बच्चे की सीखने की गति, रुचि और आवश्यकता को समझना है. इसी क्रम में बच्चों की शैक्षणिक प्रगति, स्वास्थ्य, पोषण, एनीमिया की रोकथाम तथा नियमित विद्यालय उपस्थिति पर अभिभावकों के साथ विस्तार से चर्चा की गयी. साथ ही घर पर बच्चों के लिए अनुकूल शैक्षणिक वातावरण तैयार करने पर भी जोर दिया गया. संगोष्ठी में माता-पिता और शिक्षकों के बीच बच्चों की शिक्षा, प्रगति और व्यवहार को लेकर सार्थक संवाद हुआ. मौके पर शिक्षक परमानंद कुमार, राजेश जोशी, सरिता कुमारी, अजीत कुमार, दिगंबर, गुरुदेव, आरती, ब्रह्मदेव सहित कई शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
