सुशांत कुमार सरोज को डीआइजी बनाये जाने से जिले में खुशी का माहौल

बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज को पुलिस उप महानिरीक्षक बनाए जाने से जिले के सरडीहा सहित जिले में खुशी का माहौल है.

By Dipankar Shriwastaw | December 24, 2025 7:00 PM

सहरसा. बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज को पुलिस उप महानिरीक्षक बनाए जाने से जिले के सरडीहा सहित जिले में खुशी का माहौल है. मालूम हो कि बिहार सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 22 आइपीएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया है. ये सभी 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. बिहार सरकार ने इन्हें प्रमोशन देते डीआइजी बनाया है. सरडीहा गांव निवासी पिता वीरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि सरोज अपने छात्र जीवन से ही कठिन परिश्रमी रहा है. आज भी अपने कर्तव्य को जिम्मेदारी के साथ निभाने में विश्वास करता है. उन्होंने बताया कि बतौर एसपी के रूप में पहला पदस्थापन भागलपुर में एवं उसके बाद नवगछिया एसपी बनाया गया. वर्तमान में बगहा एसपी हैं. उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों में नवल किशोर सिंह, बाल कृष्ण सिंह, कुमार विनोद रंजन सिंह, सरडीहा पंचायत मुखिया सुमन कुमार सिंह, सरपंच विरेंद्र सिंह, समिति राहुल कुमार सिंह, मुरारी सिंह, सुधाकर सिंह, बंशी धर सिंह, विक्रम सिंह, पिंटू सिंह, सुनीति सिंह, डॉ सुधांशु शेखर, डॉ प्रेमशंकर, डॉ मयंक भार्गव सहित अन्य शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है