ईस्ट जोन कराटे चैंपियनशिप में सहरसा का शानदार प्रदर्शन
जिले के कराटे खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल एक स्वर्ण, चार रजत एवं दो कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया.
पटना के दीघा में आयोजित हुई चैंपियनशिप
एक स्वर्ण, चार रजत व दो कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम किया रोशन
सहरसा. पटना के दीघा में आयोजित ईस्ट जोन कराटे चैंपियनशिप 2025 में जिले के कराटे खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल एक स्वर्ण, चार रजत एवं दो कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया. इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सहरसा जिले से कुल सात खिलाड़ियों ने भाग लिया था. जिसमें 25 किग्रा वर्ग में तनुष रॉय में स्वर्ण पदक, रुद्राक्ष राजपूत ने रजत पदक, 20 किग्रा वर्ग में शौर्य गुप्ता ने रजत पदक, 30 किग्रा वर्ग में आयांश राज ने रजत पदक, 35 किग्रा वर्ग में अदविक झा ने रजत पदक, 68 किग्रा वर्ग में निशांत सूतीहर ने कांस्य पदक, 40 किग्रा वर्ग में हार्दिक कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त किया. इस उपलब्धि पर जिला कराटे संघ के जनरल सेक्रेटरी इफ्तेखार राही ने सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि कराटे केवल पदक प्राप्त करने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह बच्चों के जीवन में अनुशासन, शारीरिक फिटनेस, आत्मरक्षा एवं आत्मविश्वास को भी सुदृढ़ करता है. उन्होंने खिलाड़ियों को भविष्य में और अधिक परिश्रम कर राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहरसा जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया. वहीं स्टेट कराटे एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी पंकज कांबली ने भी सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
