निर्वाचकों की धुंधली तस्वीरों सहित अस्पष्ट प्रविष्टियों को हटाएं : सदर एसडीओ
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के पत्र के आलोक में बुधवार को प्रेक्षागृह में सदर एसडीओ की अध्यक्षता में सहरसा विधानसभा के बीएलओ के साथ बैठक आयोजित की गयी.
सदर एसडीओ ने की सदर विधानसभा बीएओ के साथ बैठक
सहरसा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के पत्र के आलोक में बुधवार को प्रेक्षागृह में सदर एसडीओ की अध्यक्षता में सहरसा विधानसभा के बीएलओ के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक में निर्वाचक सूची से निर्वाचकों की धुंधली, आयाम रहित एवं गैर मानव तस्वीरों का सत्यापन, अतार्किक त्रुटियों, अस्पष्ट प्रविष्टियों को हटाने को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिया गया. समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि कार्यों की प्रगति विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में संतोषजनक नहीं है. सदर एसडीओ श्रीयांश तिवारी ने कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दैनिक रूप से एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगातार इन कार्यों के प्रगति की समीक्षा की जा रही है. उन्होंने सर्वप्रथम सभी बीएलओ को डीएसई का निष्पादन शत-प्रतिशत पूर्ण करने एवं सत्यापन के क्रम में संबंधित निर्वाचकों का प्रपत्र सात बीएलओ एप के माध्यम से भरते अभिलेख विधिवत अभिलेखबद्ध करने का निर्देश दिया. इस कार्य के पूर्ण होने के बाद 26 दिसंबर तक डीएसई एक्रॉस पार्ट विदीन एसी का निष्पादन विधिवत पूर्ण करने का निर्देश दिया. जिसके बाद डीएसई एक्रॉस एसी विदीन स्टेट का सत्यापन कार्य विधिवत पूर्ण करें. इसका अनुपालन संबंधित बीएलओ सुपरवाइजर ससमय सुनिश्चित करायें.उन्होंने कहा कि निर्वाचक सूची से निर्वाचकों की धुंधली, आयाम रहित गैर मानव तस्वीरों का सत्यापन एवं अतार्किक त्रुटियों, अस्पष्ट प्रविष्टियों को हटाने के लिए सभी बीएलओ को रंगीन निर्वाचक सूची की प्रति उपलब्ध करायी जा चुकी है. विभागीय निर्देश के आलोक में निर्वाचक सूची की रंगीन हार्ड कॉपी प्राप्त होने के एक सप्ताह के अंदर सभी बीएलओ टेबल टॉप सत्यापन के माध्यम से विषयांकित त्रुटियों को चिह्नित करते विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन प्रखंड निर्वाचन कार्यालय को हस्तगत करायें. सत्यापन के बाद मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी संबंधित निर्वाचकों से प्रारूप आठ में आवेदन प्राप्त करते इसका विधिवत निष्पादन सुनिश्चित करें. इस संदर्भ में संबंधित प्रखंड कार्यालय में बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजरों की बैठक आयोजित करते रंगीन मतदाता सूची हस्तगत कराते कार्यों के निष्पादन के लिए प्रशिक्षित किया गया है. समीक्षा में इन कार्यों की प्रगति अत्यंत धीमी पायी गयी.
लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए करें प्रतिवेदित
उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट है कि संबंधित बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजरों द्वारा इन कार्यों को गंभीरतापूर्वक नहीं लिया जा रहा है, जबकि आगामी 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सभी शिक्षकों के लिए शीतकालीन अवकाश घोषित है. सभी बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर एवं वे कर्मी जो शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं, विशेष रूप से अपने व्यक्तिगत कार्यों के निर्वहन के साथ इन समयों में से कुछ समय का सदुपयोग करते इन कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कर सकते हैं. उन्होंने सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी कहरा एवं सौरबाजार को निर्देशित किया कि इन कार्यों की दैनिक समीक्षा करते सभी कार्यों को ससमय विधिवत रूप से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें. समीक्षा के क्रम में यह पाया जाता है कि किसी भी बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजरों द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जा रही है, तो अविलंब उनके विरुद्ध निर्वाचन अधिनियम के तहत कार्रवाई के लिए प्रतिवेदित करें. अन्यथा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी इसके लिए व्यक्तिगत रूप से दोषी माने जायेंगे. बैठक में आइटी सहायक सुशांत कुमार सहित संबंधित अधिकारी, कर्मी व बीएलओ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
