बिना प्रस्वीकृति के मनमाने तरीके से चल रहे दर्जनों निजी विद्यालय

सरकार द्वारा सरकारी विद्यालय के साथ साथ निजी विद्यालय के संचालन के लिए भी नियम बनाया गया है.

By Dipankar Shriwastaw | December 24, 2025 7:28 PM

विभाग का नहीं है कोई नियंत्रण

सौरबाजार. सरकार द्वारा सरकारी विद्यालय के साथ साथ निजी विद्यालय के संचालन के लिए भी नियम बनाया गया है, जिसके तहत निजी विद्यालय शिक्षा विभाग से प्रस्विकृति लेकर उसके गाइडलाइन के अनुसार विद्यालय का संचालन कर सकते हैं, लेकिन प्रखंड क्षेत्र में दर्जनों विद्यालय विना प्रस्वीकृति के अप्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा संचालित किया जा रहा है . ऐसे विद्यालय पर विभाग द्वारा न तो कोई कार्रवाई की जा रही है और हीं उन पर विभाग का कोई नियंत्रण है. ऐसे में प्रस्वीकृति लेकर सरकार के गाइड लाइन का पालन करते हुए विद्यालय संचालित करने वाले विद्यालय संचालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भीषण ठंड को देखते हुए एक तरफ जहां सरकारी स्कूल के साथ साथ प्रस्वीकृति प्राप्त स्कूल सरकार के गाइडलाइन के अनुसार पठन पाठन बंद रखा है. वहीं बिना प्रस्वीकृति के कुकुरमुत्ते की तरह खुले निजी स्कूल और कोचिंग संचालक सभी नियमों को ताक पर रखकर इस भीषण ठंड में भी बच्चों को विद्यालय बुलाकर पढ़ा रहे हैं. सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के कांप बाजार, समदा बाजार, भवटिया चौक, बैजनाथपुर समेत सभी ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के दर्जनों स्कूल और कोचिंग सरकार के गाइडलाइन की अवहेलना करते हुए संचालित हो रहे हैं. मामले को लेकर जब सौरबाजार के प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र कुमार निराला से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि सरकारी गाइडलाइन का अवहेलना कर संचालित हो रहे विद्यालय को चिन्हित कर सूची तैयार की जा रही है, कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है