बजरंग दल के जिला प्रमुख पर दर्ज मामले का किया विरोध

बुधवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सदर थाना पहुंचकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया.

By Dipankar Shriwastaw | December 24, 2025 7:06 PM

विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सदर थाना पहुंचकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जताया विरोध

सहरसा. बुधवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सदर थाना पहुंचकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया. कार्यकर्ताओं ने बजरंग दल के जिला प्रमुख मानस मिश्रा पर दर्ज मामले को झूठा बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की. विहिप के जिलाध्यक्ष पंपल सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सदर थाना परिसर पहुंचे. जहां पंपल सिंह ने आरोप लगाया कि प्रशासन द्वारा बार-बार विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को बेवजह फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिले के सुरक्षा प्रमुख मानस मिश्रा के खिलाफ साजिश के तहत झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है. यह मामला अप्रैल माह का बताया गया है, जिसकी जांच सब इंस्पेक्टर मो इरशाद को सौंपी गयी थी. आरोप है कि बिना निष्पक्ष जांच के ही मामले को सही मान लिया गया और गिरफ्तारी का दबाव बनाया जा रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस तरह की कार्रवाई नहीं रुकी तो संगठन आंदोलन करने को मजबूर होगा.

वहीं बजरंग दल प्रमुख ने बताया कि मीर टोला निवासी किरण देवी ने अपने बेटे के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए उनके और उनके पिता डॉ रंजीत मिश्रा सहित परिवार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मानस मिश्रा ने दावा किया कि यह मामला पूरी तरह झूठा है. उन्होंने साक्ष्य के तौर पर एक वीडियो का हवाला देते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की. वहीं इस संबंध में सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि यह मामला पुराना है और अनुसंधान के बाद केस को सत्य पाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है