आतंकी हमले में मारे गये बच्चों को श्रद्धांजलि

सहरसा : कोसी चौक स्थित ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्रओं ने पाकिस्तान के पेशावर स्थित आर्मी स्कूल में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में मारे गए 126 बच्चों समेत 160 लोगों को श्रद्धांजलि दी. बुधवार को स्कूल की एसेंबली में सैकड़ों छात्र-छात्रा सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 9:21 AM
सहरसा : कोसी चौक स्थित ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्रओं ने पाकिस्तान के पेशावर स्थित आर्मी स्कूल में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में मारे गए 126 बच्चों समेत 160 लोगों को श्रद्धांजलि दी. बुधवार को स्कूल की एसेंबली में सैकड़ों छात्र-छात्रा सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रख ईश्वर से सभी मृतात्माओं की शांति व उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की शक्ति देने की प्रार्थना की.
स्कूल के निदेशक विरेंद्र कुमार साहा ने बच्चों को संबोधित करते कहा कि किसी भी देश, धर्म अथवा जाति के हों, पढ़ने वाले बच्चे देश के भविष्य होते हैं. कर्णधार होते हैं.
स्कूली छात्रों को निशाना बना आतंकियों ने बर्बरता का परिचय दिया है. आतंकवादियों के इस नृशंस कार्रवाई की जितनी भी भर्त्सना की जाए, कम है. श्रद्धांजलि सभा में छात्र-छात्रओं के अलावा शिक्षक कामेश्वर यादव, सुकन्या सरकार, जानकीनाथ, सिकंदर साह, अनिल कुमार, अशोक दास, बिनोद कुमार यादव, पूजा सिंह, ब्रजेश कुमार यादव, रेणु सिंह, सीमा सिंह, नंद किशोर यादव, सुशांत सिंह, पीएन झा, देवसागर, अंबु कुमार सहित शिक्षकेत्तर कर्मचारी शशि कुमार, गगन कुमार, नारायण, रूपेश, बेचन कु मार मंडल व अन्य मौजूद थे.