बिहार: बेगूसराय में बाइक को रौंदकर पलटी बेलगाम कार, मासूम की मौत, विरोध में सड़क जाम

Bihar News: बेगूसराय में अनियंत्रित कार ने एक मोटरसाइकिल चालक को रौंदते हुए सड़क के बीचों बीच पलटी मार दी. इस घटना में बाइक पर सवार एक बच्चे की मौत हो गयी. वहीं आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम करके विरोध प्रदर्शन किया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 18, 2023 7:55 AM

Bihar News: बेगूसराय में अनियंत्रित कार एक विद्युत पोल से टकरायी और एक मोटरसाइकिल चालक को रौंदते हुए सड़क के बीचों बीच पलटी मार दी. जिससे मोटरसाइकिल पर सवार एक मासूम बच्चे की मौत हो गयी. मृतक बच्चे की पहचान मेहदौली निवासी नीरज ठाकुर के करीब डेढ़ वर्षीय पुत्र रिशु राज के रूप में हुई. भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहदौली गांव स्थित समसा पिपरा पीडब्ल्यूडी पथ पर ये घटना घटी.उक्त घटना से आक्रोशित लोगों ने मेहदौली चौक स्थित समसा पिपरा पीडब्ल्यूडी पथ पर शव को रख कर सड़क को जाम कर दिया.

मोटरसाइकिल को रौंदकर पलटी कार

बताया जाता है कि उक्त मोटरसाइकिल चालक मेहदौली निवासी दयाशंकर पंडित के पुत्र रामभरोश पंडित अपने एक दो वर्षीय पुत्र व नीरज ठाकुर के पुत्र रिशु राज को मोटरसाइकिल पर बैठाकर मेहदौली से भगवानपुर की ओर जा रहा थे. इसी दौरान भगवानपुर की ओर से आ रहे अनियंत्रित कार ने मेहदौली चौक के के पास उक्त मोटरसाइकिल को रौंद दिया और एक बिजली के पोल से टकराते हुए सड़क पर कार पलट गयी. जिससे रामभरोश पंडित व दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से पीएचसी इलाज के लिए लाया गया.

बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया

अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा नीरज ठाकुर के पुत्र रिशु को मृत घोषित कर दिया. वहीं राम भरोश पंडित व उसके पुत्र का गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. उक्त घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्यक्त है.

Also Read: बिहार में आज भी दिखेगा मौसम का कहर , इन जिलों में आंधी-पानी व ओला के आसार, ठनके से रहें सतर्क…
विरोध में सड़क जाम

वहीं उक्त घटना की जानकारी मिलते ही तेघड़ा एसडीपीओ रविन्द्र प्रसाद मोहन अपने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने के प्रयास में जुट गए. रात में शव को लेकर पीड़ित परिवार व आक्रोशित ग्रामीण जामस्थल पर डटे रहे. वहीं लोगों ने बताया कि उक्त कार भगवानपुर से ही कई लोगों को धक्का मारते हुए मेहदौली की ओर जा रहा था.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version