33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के 12 जिलों में आज रेड अलर्ट,15 तक बारिश के आसार,NDRF और SDRF की 21 टीमें तैनात

बिहार में एक बार फिर मॉनसून सक्रिय हो गया है. 15 अगस्त तक अच्छी बारिश के आसार हैं. शुक्रवार के लिए 12 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. इतने ही जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

पटना. बिहार में एक बार फिर मॉनसून सक्रिय हो गया है. 15 अगस्त तक अच्छी बारिश के आसार हैं. शुक्रवार के लिए 12 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. इतने ही जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

पिछले 24 घंटे में 22 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. गुरुवार को 20 जिलों में भारी बारिश हुई. प्रदेश में अब तक 741.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है. आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुुंगेर और खगड़िया में रेड अलर्ट जारी किया गया है.

ये वे जिले हैं, जहां भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा शेष जिलों में सामान्य से बेहतर बारिश होगी. पटना में कुछ इलाकों में मध्यम बारिश का अनुमान है. इस दौरान कुछ इलाकों में तेज हवा भी चल सकती है.

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 21 टीमें तैनात

गंगा के जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी के मद्देनजर आपदा प्रबंधन विभाग ने एनडीआरएफ की 14 और एसडीआरएफ की सात टीमों की तैनाती कर दी है. वहीं, भोजपुर, मुंगेर, बख्तियारपुर सहित अन्य इलाकों में तैनात टीमों को 24 घंटे सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है.

पटेल भवन में बने कंट्रोल रूम में हर पल की जानकारी दी जा रही है. वहीं, अन्य जिलों में तैनात टीमों को भी पटना बुलाया गया है.

मेडिकल टीम के साथ रहेंगे अधिकारी

बाढ़ग्रस्त इलाकों में नाव से मेडिकल टीम को गश्ती करने का निर्देश दिया गया है. मेडिकल टीम में एनडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्यकर्मी रहेंगे, जो किट बनाकर लोगों तक दवाएं पहुंचायेंगे और अगर कोई व्यक्ति बीमार रहे, तो उसे तुरंत रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाने की जिम्मेदारी भी दी गयी है.

डीएम करेंगे टीमों की तैनाती

आपदा प्रबंधन विभाग ने संबंधित जिले के डीएम को दिशा-निर्देश भेजा है कि बाढ़ के दौरान जहां भी पानी का स्तर कम होता है या कहीं बढ़ता है, तो सुरक्षा में लगी टीमों को अपने मुताबिक अलग जगहों पर तैनाती कर सकते हैं.

इन जगहों पर तैनात हुईं टीमें

एनडीआरएफ की वैशाली में दो, सारण में दो, बक्सर में दो, बख्तियारपुर में दो, मुंगेर में दो, दीदारगंज में दो और दीघा में दो टीमें तैनात की गयी हैं.

बोले मंत्री

जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि गंगा का जल स्तर तो बढ़ा है, लेकिन स्थिति अभी नियंत्रित है. हमेशा चौकसी करने और उचित व्यवस्था के लिए सभी अधिकारी सक्रिय हैं.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें