महिला संवाद में महिलायें कर रहीं विकसित गांव की आकांक्षा
महिला संवाद
पूर्णिया. महिला संवाद कार्यक्रम के 13 वें दिन जिले के विभिन्न प्रखंडों के 42 जीविका महिला ग्राम संगठन के स्तर पर संवाद का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम जीविका के ग्राम संगठन के स्तर पर आयोजित हो रहा है. इसमें जीविका दीदियों के अतिरिक्त समाज के सभी वर्ग की महिलाएं भाग ले रही हैं. सरकारी पहल से उनके जीवन में आये बदलावों को वो सबसे साझा करती हैं. साथ ही कई बिन्दुओं पर जहां सुधार या अभाव है, उसे अपनी आकांक्षाओं के रूप में व्यक्त करती हैं. इन आकांक्षाओं की प्रार्थमिकीकरण कर इसे मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से दर्ज कर सरकार तक पहुंचाया जा रहा है. इस जमीनी स्तर की आकांक्षाओं को समझ बूझकर सरकार इसे अपने नीतियों में ढालना चाहती है ताकि गांव की तस्वीर और बेहतर बनाई जा सके. महिला संवाद में उपस्थित होकर कई दीदियां सरकार के इस कदन का मन से धन्यवाद देती हैं. उनका कहना है इससे पूर्व कभी भी इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन नहीं हुआ. आज हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं कि सरकार मेरी आकांक्षा जान समझ इसका निराकरण भी करना चाहती है. जिला प्रशासन के समन्वयन से चल रहा महिला संवाद कार्यक्रम जून के मध्य तक जीविका के 2424 ग्राम संगठनों तक की यात्रा करेगा. इन आयोजनों से जुटाए गए आकांक्षाओं को वर्गीकृत करते हुए सरकार इसे अपने नीतियों में समावेशित करना चाह रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
